Loading...

Haryana: हरियाणा में 17 वर्षीय युवक सौतेली मां के साथ फरार, पिता ने उठाए पुलिस पर सवाल

17-year-old youth absconds with stepmother in Haryana

Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 17 वर्षीय किशोर अपनी 40 वर्षीय सौतेली मां के साथ फरार हो गया है। इस मामले ने न केवल पारिवारिक रिश्तों को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि पुलिस कार्रवाई और जांच पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

बासदल्ला गांव के निवासी रामकिशन ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल (CM विंडो) पर शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके नाबालिग बेटे और उनकी दूसरी पत्नी के बीच ‘गैरवाजिब संबंध’ बन गए, जिसके चलते दोनों घर छोड़कर चले गए।

रामकिशन ने बताया कि करीब 18 साल पहले उन्होंने फिरोजाबाद की एक महिला से पहली शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटा हुआ। पत्नी की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई, और इसके बाद उनका बेटा भी अचानक लापता हो गया। तीन साल तक बेटे की कोई खबर नहीं मिली।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

पति ने बताया कि पत्नी और बेटे के चले जाने से मैं बिल्कुल अकेला हो गया था। फिर मैंने सोहना की एक महिला से दूसरी शादी की। उससे मुझे एक बेटी हुई। लगभग 15 साल तक सबकुछ सामान्य चला। तीन महीने पहले अचानक मेरा लापता बेटा वापस लौट आया और हमारे साथ घर पर रहने लगा।

रामकिशन ने बताया कि बेटा सौतेली मां को अपनी माँ की तरह मानने लगा था, लेकिन कुछ समय बाद दोनों में ऐसा रिश्ता बन गया, जो समाज और रिश्तों के लिहाज़ से न केवल अस्वीकार्य है, बल्कि कानूनन भी गलत है।

पीड़ित पिता का कहना है कि स्थानीय पुलिस ने उन्हें बताया कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है। लेकिन रामकिशन ने इसका विरोध करते हुए कहा, “मेरा बेटा अभी केवल 17 साल का है। नाबालिग होने के कारण उसकी कोर्ट मैरिज संभव ही नहीं है।” उन्होंने आरोप लगाया कि जांच अधिकारी ने इस मामले में पैसे लेकर इसे रफा-दफा कर दिया।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

रामकिशन ने कहा कि वह पिछले तीन महीनों से बेटे और पत्नी की तलाश कर रहे हैं, लेकिन नूंह पुलिस से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही। उन्होंने अपनी शिकायत में साफ तौर पर लिखा है कि पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही के कारण उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। उनका कहना है कि अब मुख्यमंत्री से ही उम्मीद है कि वह हस्तक्षेप कर निष्पक्ष जांच करवाएं।

 

Toll Tax: हरियाणा में बिना टोल प्लाजा पर रूके कटेगा Toll Tax, लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.