Fraud: थाना सदर rewari पुलिस ने खुद को एग्रीकल्चर विभाग का एसडीओ बताकर खाद–बीज विक्रेता से 2.25 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव चिल्हड़ निवासी नरसिंह उर्फ नरेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से 2 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की है।
शिकायत जिला गुरुग्राम के गांव मिलकपुर निवासी ईश्वर सिंह ने दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वे गांव चिल्हड़ बस स्टैंड पर खाद–बीज की दुकान चलाते हैं। अक्टूबर माह में एक फोन कॉल पर खुद को एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट का एसडीओ बताने वाले व्यक्ति ने ड्राइवर के हाथ 25 हजार रुपये मंगवाए। बाद में 25 अक्टूबर को उसी नंबर से फिर कॉल कर 2 लाख रुपये और ले लिए गए। बदले में खाद भेजने का आश्वासन दिया गया, लेकिन सामान न आने पर जब नंबर का पता लगाया गया तो वह चिल्हड़ निवासी नरसिंह उर्फ नरेश का निकला।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बरामद रकम में से 2 लाख रुपये पीड़ित को लौटाने की प्रक्रिया जारी है। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस Fraud मामले में अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश कर रही है।