Haryana News: हरियाणा सरकार में सड़क पर किसी अनजान की सहायता करना जोखिम नहीं बल्कि सम्मान की वजह बनेगा। रोड एक्सीडेंट में घायल लोगों की जान बचाने के लिए छात्रों को आगे आने का संदेश देते हुए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत तहत राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रेम नगर में राह-वीर (नेक इंसान) योजना पर आधारित विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में छात्रों को बताया गया कि एक्सीडेंट के बाद का पहला 1 घंटा, यानी गोल्डन आवर, किसी की जिंदगी और मौत के बीच का फर्क तय करता है। इसी समय मानवता सबसे बड़ी भूमिका अदा करती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता DTO अंबाला सुशील कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 में अधिसूचित राह-वीर योजना का उद्देश्य आम नागरिकों को सड़क दुर्घटनाओं के दौरान निडर होकर घायलों की सहायता के लिए प्रेरित करना है। योजना के तहत जिला स्तरीय समिति द्वारा मूल्यांकन के बाद प्रत्येक राह-वीर को 25 हजार रुपये का पुरस्कार और प्रशंसा पत्र दिया जाता है।