Loading...

Haryana: हरियाणा में IAS बनने की राह पर 27 HCS अधिकारी, 14 जुलाई को DPC बैठक

27 HCS officers on the path to becoming IAS in Haryana

Haryana News: हरियाणा सरकार की सिफारिश पर संघ लोक सेवा आयोग 14 जुलाई 2025 को वर्ष 2002, 2003 और 2004 बैच के HCS (हरियाणा सिविल सेवा) अधिकारियों को IAS में पदोन्नति देने के लिए विभागीय पदोन्नति समिति DPC की बैठक बुलाई है। यह मामला लंबे समय से अटका हुआ था, लेकिन अब UPSC ने इसे अंतिम निर्णय की दिशा में ले जाने का संकेत दिया है।

हरियाणा सरकार ने UPSC को पत्र भेजते हुए तीनों बैच (2002, 2003 और 2004) के कुल 27 HCS अफसरों को IAS में पदोन्नत करने की सिफारिश की है। सरकार का मानना है कि तीनों बैच के अधिकारी इस पदोन्नति के लिए पूरी तरह पात्र हैं।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

हालांकि वर्ष 2002 बैच के कुछ HCS अधिकारियों के खिलाफ हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने हिसार अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया हुआ है, लेकिन अभी तक उनके खिलाफ चार्ज तय नहीं हुए हैं।

हाईकोर्ट में यह मामला लंबित है और अदालत ने निचली अदालत को अगली सुनवाई तक सुनवाई न करने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद हरियाणा सरकार ने दोनों ए़डवोकेट जनरल की कानूनी राय के आधार पर इन अधिकारियों को भी पदोन्नति योग्य माना है।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

पूर्व एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन और मौजूदा एजी प्रविंद्र चौहान ने स्पष्ट किया है कि 2002 बैच के अफसरों को प्रमोट करने में कोई कानूनी बाधा नहीं है।

Toll Tax: हरियाणा में बिना टोल प्लाजा पर रूके कटेगा Toll Tax, लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.