56th GST Council Meeting: प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री जी के नेतृत्व में हुई 56वीं जीएसटी परिषद की बैठक में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। इन फैसलों से आम नागरिकों, किसानों, उद्योगों और व्यापारियों को सीधी राहत मिलेगी। हरियाणा सरकार ने इन निर्णयों का स्वागत किया है।
प्रमुख निर्णय
जीएसटी दरों का युक्तिकरण: अब 5% और 18% की प्रमुख दरें लागू होंगी।
आम जनता को राहत:
-
- रोटी, परांठा जैसी वस्तुएं करमुक्त
- खाद्य वस्तुएं, दुग्ध उत्पाद और पैकेज्ड फूड पर कर घटा
- मक्खन व ड्राई फ्रूट्स पर जीएसटी 12% से घटाकर 5%
किसानों को राहत:
-
- कृषि उपकरण, ट्रैक्टर पार्ट्स, सिंचाई और जुताई मशीनों पर कर कम
- उर्वरक और जैव-कीटनाशकों की दरें घटाई गईं
ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा:
- सौर और नवीकरणीय ऊर्जा उपकरणों पर जीएसटी 12% से घटाकर 5%
वस्त्र उद्योग व छोटे व्यापारियों को लाभ:
- प्रमुख इनपुट्स पर कर में कमी से उत्पादन लागत घटेगी
ग्रामीण रोजगार व खाद्य प्रसंस्करण उद्योग:
- कर छूट से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोसेसिंग यूनिट्स को प्रोत्साहन मिलेगा

हरियाणा की प्रगति
- 2018-19 में SGST संग्रह: ₹18,910 करोड़
- 2024-25 में SGST संग्रह: ₹39,743 करोड़ (110% वृद्धि)
- सीमित जनसंख्या के बावजूद SGST संग्रह में हरियाणा देश में 5वें स्थान पर