Loading...

Good News: 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दे रही हरियाणा सरकार,जानें किसे मिलेगा इस योजना का लाभ

Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana: हरियाणा सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना ( mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana ) हरियाणा सरकार की एक अनूठी पहल है. जिसके तहत हरियाणा के सभी ईडब्ल्यूएस के लिए दुर्घटना बीमा और हरियाणा के किसानों और असंगठित श्रमिक के लिए सुनिश्चित पेंशन और पारिवारिक भविष्य निधि सुनिश्चित की गई है.इन योजनाओं का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मदद करना है ताकि उन्हें भी बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें.

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

यह योजना सभी ईडब्ल्यूएस परिवारों, जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपये तक है और 2 हेक्टेयर तक की भूमि वाले परिवारों के साथ 1.5 करोड़ तक के वार्षिक कारोबार वाले छोटे व्यवसायियों को कवर करती है. योजना के तहत कवर किया गया प्रत्येक परिवार प्रति वर्ष 6000 के लाभ के लिए पात्र हो जाता है, जिसका उपयोग पेंशन और बीमा के लिए केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लाभार्थी हिस्से के भुगतान के लिए किया जाता है. इसमें से 18-50 वर्ष के पात्र आयु वर्ग के सभी पात्र सदस्यों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ( Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana ) के तहत जीवन बीमा के लिए 330 प्रति वर्ष प्रीमियम का भुगतान किया जाएगा। 18-70 वर्ष के पात्र आयु वर्ग के सभी पात्र सदस्यों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ( pardhan mantri Suraksha Bima Yojana ) के तहत दुर्घटना बीमा के लिए प्रति वर्ष 12 रुपये की राशि का भुगतान किया जाएगा.प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ( Prime Minister Crop Insurance Scheme ) के तहत किसान द्वारा भुगतान की जाने वाली प्रीमियम की राशि का भुगतान पात्र किसान परिवारों को किया जाएगा.
 

योजना के तहत 18-40 वर्ष के पात्र आयु वर्ग के लाभार्थी के लिए 55-200 रुपये प्रति माह की राशि प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना ( Prime Minister Shram Yogi Maan-Dhan Yojana ) या प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना ( Prime Minister Small Trader Maandhan Yojana ) या प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना ( Prime Minister Kisan Maan-Dhan Yojana ) में पेंशन प्रदान करने के लिए योगदान स्वरूप जमा करवाई जाएगी. लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर 3,000 रुपये प्रति माह की दर से पेंशन का भुगतान किया जाएगा. पात्र आयु वर्ग में परिवार के कम से कम एक सदस्य के लिए पेंशन विकल्प का प्रयोग किया जाना चाहिए. शेष राशि ( सभी सामाजिक सुरक्षा विकल्पों आदि के लिए प्रीमियम/अंशदान की समेकित राशि में कटौती के बाद ), यदि कोई हो, पात्र परिवार द्वारा नकद में निकाला जा सकता है या वह विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए परिवार भविष्य निधि फंड ( एफपीएफ ) में निवेश का विकल्प चुन सकता है. इस विकल्प के तहत, पात्र परिवार को हरियाणा सरकार द्वारा एफपीएफ में किए गए निवेश से रिटर्न मिलेगा.

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

जानिए कैसे उठाएं योजना का लाभ

इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को अपने घर के नजदीक कॉमन सर्विस सेंटर ( common service center ) पर जाना होगा. वहीं, वे योजना से संबंधित जानकारी लेने के बाद आवेदन पत्र भर सकते हैं. आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए। इसके साथ ही लाभ प्राप्त करने के लिए आय प्रमाण पत्र भी आवश्यक है. परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि की एक प्रति भी आवश्यक होगी। फॉर्म भरते समय प्रत्येक प्रमाण पत्र की एक प्रति कॉमन सर्विस सेंटर में जमा करनी होगी. इसके साथ ही बैंक खाते की जानकारी भी देनी होगी. इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी जमा की जा सकती है. इससे सीधे लाभार्थी के खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाएगा.
 

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

                                                       

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.