Loading...

लाखों रुपये की हेरोइन मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार

सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने एक कार से लाखों रुपये की हेरोइन बरामद होने के मामले में पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव सराय सुरपुरा ढाणी धोलरा हाल शिवाजी पार्क, शाहदरा दिल्ली निवासी सोहन लाल के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में जिला महेंद्रगढ़ के गांव चेलावास निवासी पप्पू राम को पांच दिन के रिमांड पर लिया हुआ है। पुलिस मामले में अभी तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

पुलिस अधीक्षक राजेश के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-352 पर गांव बीकानेर के निकट से सीआईए रेवाड़ी ने एक कार से लाखों रुपये की हेरोइन बरामद की थी। मौके से पुलिस ने शहर के यादव नगर निवासी अविनाश उर्फ रिंकू को गिरफ्तार कर उसकी कार से 140 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। आरोपी से बरामद हेरोइन की कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी अविनाश ने पुलिस को चकमा देने के लिए अपनी कार पर फर्जी नंबर प्लेट भी लगाई हुई थी। सदर थाना में आरोपी अविनाश उर्फ रिंकू पर प्राथमिकी दर्ज कर अदालत से रिमांड पर लिया गया था। तीन दिन के रिमांड के दौरान आरोपी अपने दो और साथियों के नाम बताए। पूछताछ के बाद पुलिस ने जिला महेंद्रगढ़ के गांव चेलावास निवासी अमित उर्फ सरपंच व गांव ककराला निवासी धर्मेंद्र उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया था।

मामले में आगे कार्रवाई करते हुए सीआईए रेवाडी पुलिस ने अमित उर्फ सरपंच व धर्मेंद्र उर्फ बबलू से पुछताछ में जिला महेंद्रगढ़ के गांव चेलावास निवासी पप्पू राम का नाम सामने आने पर बृहस्पतिवार को आरोपी पप्पू राम को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पप्पूराम से पूछताछ में जिला झुंझुनू के गांव सराय सुरपुरा ढाणी धोलरा निवासी सोहन लाल का नाम भी सामने आया था। पुलिस ने रविवार को सोहन लाल को भी गिरफ्तार कर लिया। पप्पू राम को सोहनलाल ने साल 2015 में हेरोइन उपलब्ध कराई थी। पप्पू राम ने हेरोइन बेचने के लिए अपने दोस्तों को दी थी। पुलिस ने रविवार को सोहन लाल को भी गिरफ्तार कर लिया। सोहन लाल ने बताया कि उसका टूर एंड ट्रेवल्स का काम है। कई वर्ष पहले बस में सफर के दौरान ही एक व्यक्ति ने उसे यह हेरोइन दी थी। आरोपी को आज अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.