सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल रविवार को बावल क्षेत्र के गांव शाहपुर में राजकीय विद्यालय में चौधरी रामसिंह छिल्लर, चौधरी करतार सिंह छिल्लर व चौधरी विजय सिंह छिल्लर द्वारा अपने बड़े भाई स्व. चौधरी सुरजन सिंह छिल्लर व अपनी भाभी स्व. भतेरी देवी की स्मृति में बनवाए गए कमरे बरामदे का उद्घाटन करने उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों के सौंदर्यकरण पर विशेष ध्यान देकर स्कूलों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराकर गुणवत्तापरक शिक्षा दी जा रही हैं, जिनका विद्यार्थियों को पूरा लाभ मिल रहा है।
सहाकारिता मंत्री ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में बेहतरीन टीचिंग फेकल्टी व संसाधन उपलब्ध कराकर प्रदेश सरकार ने इस मिथक को भी तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की शिक्षा निति का ही परिणाम है लोगों का सरकारी स्कूलों के प्रति रुझान बढने लगा हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कड़ी मेहनत व सरकार की शिक्षा नीतियों की बदौलत राजकीय स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ रही है।

सरकार ने लिया विद्यार्थियों को मुफ्त टेबलेट उपलब्ध कराने का निर्णय :
डा. बनवारी लाल ने कहा कि सरकार के प्रयासों से अब विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में भी आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। राजकीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधरने से विद्यार्थियों का रूझान राजकीय विद्यालयों में दाखिला लेने की ओर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने नए सत्र से कक्षा 10वीं से 12वी के विद्यार्थियों को नि:शुल्क टेबलेट नि:शुल्क इंटरनेट डाटा सहित उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, जिससे विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर में और सुधार आएगा।
डा. बनवारी लाल ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों को भी शिक्षा के स्तर को ओर ऊपर लेकर जाने के लिए निरंतर प्रयास करना होगा। शिक्षकों को पूरी मेहनत के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास की ओर ध्यान देना होगा ताकि विद्यार्थियों को शिक्षित और संस्कारवान बनाया जा सके। इससे पहले सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने बावल स्थित निवास पर आमजन की शिकायतें सुनते हुए उनके निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।