सरकार की ओर से आंगनवाड़ी केंद्रों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और लाभार्थियों की रीयल-टाइम निगरानी और ट्रैकिंग के लिए पोषण ट्रैकर एप शुरू की गई है। सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से सही पोषण-देश रोशन के तहत लांच की गई पोषण ट्रैकर एप में जिलेभर के नवजात शिशुओं से लेकर छह साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं से लेकर दूध पिलाने वाली माताओं तक का सारा डाटा मिलेगा।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया अब आंगनबाड़ी वर्करों व सुपरवाइजरों को अपनी आंगनवाड़ी के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों का रिकार्ड देखने के लिए पुराने रजिस्टर देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चूंकि आंगनवाड़ी के प्रत्येक लाभार्थी का डाटा पोषण ट्रैकर एप पर उपलब्ध होगा।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी परियोजना अधिकारी व सुपरवाईजर आंगनवाड़ी से संबंधित सभी सूचनाएं इस एप के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में कुपोषित बच्चों के माता-पिता से लगातार संपर्क में रहे और उन्हें सही डाइट चार्ट बना कर दें। उन्होंने कहा कि जिला के कुपोषित बच्चों की लगातार निगरानी की जाए तथा सुपरवाइजर के माध्यम से पोषण ट्रैकर पर डेटा अपलोड करने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
ऐसे करें एप डाउनलोड :
सबसे पहले स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाए। इसके बाद प्ले स्टोर पर सर्च मेन्यू पर पोषण एप टाइप करें। इसके बाद पोषण एप को डाउनलोड करने के लिए इंस्टाल बटन पर क्लिक करें। इससे एप डाउनलोड हो जाएगा। डाउनलोड होने के बाद एप को खोले और इसमें पूछी गई जानकारी जैसे आंगनवाड़ी सेंटर, वर्कर का नाम के अलावा अन्य जानकारियां भरकर सबमिट कर दे। जिससे एप पर पंजीकरण हो जाएगा।