इस मामले में सेंटर संचालक राहुल कुमार ने मॉडल टाउन थाना पुलिस में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. संस्था के डायरेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि 11 मार्च को करीबन साढ़े छह बजे उनके संस्थान के गेट पर पत्थराव किया गया.
आवाज सुनकर जब वो बाहर आयें तो – दो –तीन पत्थर वहां पड़े हुए थे. जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखें तो पता चला कि दो युवकों ने जानबूझकर बिलबोर्ड को तोड़ा है.