जांचकर्ता एएसआई महीपाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज मोहल्ला तेलियरगंज निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि वह बावल की एक कंपनी में काम करता है और धारूहेड़ा की बेसटेक सोसाइटी में रहता है। 11.02.2022 रात्रि में मै डयूटी के बाद साधन पकड़ने के लिए कंपनी से पैदल पैदल बनीपुर चौक की तरफ अकेला जा रहा था कि रात के करीब 10.20 बजे होगा कि फायर बिग्रेड के दफ्तर के नजदीक पहुंचा तो सामने बनीपुर चौक की तरफ से दो मोटरसाइकिल पर 3-3 नौजवान लड़के आए। आरोपी एक दूसरे को नीरज, केशव, महेश, रवि व रोहित नाम लेकर बोल रहे थे। आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। दो लड़कों ने हाथ में लिए चाकू उसकी गर्दन व पेट पर लगा दिए और पेंट की जेब से दो हजार रुपये व मोबाइल छीन लिया। आरोपी उसे धमकी देकर वहां से भाग गए।
बावल थाना पुलिस ने अरविंद की शिकायत पर एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों बावल निवासी रवि व खिजूरी निवासी महेश को गिरफ्तार कर लिया था। आगे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले में चौथे आरोपी सांजरपुर निवासी रविन्द्र उर्फ रंगीला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से कुल 1200/- रुपये, एक चाकू तथा वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद कर चुकी हैं।