Loading...

सीएम मनोहर लाल ने एम्स के लिए जमीन देने वालों की प्रमुख मांगों को दी मंजूरी

सीएम मनोहर लाल ने एम्स के लिए जमीन देने वालों की प्रमुख मांगों को दी मंजूरी

हरियाणा सरकार ने रेवाड़ी के गांव माजरा में प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के लिए भूस्वामियों की प्रमुख मांग को मंजूरी प्रदान की , जोकि 40 लाख रुपए प्रति एकड़ जमीन का दाम व वाणिज्यिक बूथ शामिल है। साथ ही हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई। यह कमेटी भूस्वामियों की विभिन्न मांगों का समाधान करेगी।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रेवाड़ी जिला के प्रशासनिक अधिकारियों से एम्स को लेकर विस्तार से चर्चा की। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को किसानों की मांगों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने ध्यानपूर्वक भूस्वामियों द्वारा रखी गई मांगों को सुना और अपनी सहमति प्रदान की। मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहें।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरांत एम्स के निर्माण के लिए जमीन देने वाले भूस्वामियों को भी इस निर्णय की जानकारी दी। भूस्वामियों ने भी सरकार के इस निर्णय के स्वागत किया और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया।  उपायुक्त ने भूस्वामियों को जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भूस्वामियों की दोनों मांग स्वीकार कर ली है। साथ ही सहकारिता मन्त्री डॉ बनवारी लाल की अध्यक्षता में गठित कमेटी में मण्डलायुक्त, उपायुक्त, एचएसआईडीसी अधिकारी व किसानों के प्रतिनिधि इसके सदस्य होंगे।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

 

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गांव माजरा के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी दिन-रात ग्रामीणों से सम्पर्क कर इसके समाधान के लिए निरंतर प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस बडे प्रोजैक्ट के लिए जमीन देने का कार्य किया वे बधाई के पात्र हैं। इस क्षेत्र में एम्स जैसे प्रोजैक्ट बनने से क्षेत्र का विकास होगा तथा युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेगें।
इस अवसर पर एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, डीआरओ राजेश ख्यालिया, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीटीपी धर्मबीर खत्री, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विजय भागोतिया, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य रविन्द्र गोठवाल सहित ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.