Loading...

सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले मे एक ओर आरोपी गिरफतार

सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त एक ओर आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान यू.पी. के जिला अलीगढ के गांव चिन्ता कि नगरीया निवासी सतो उर्फ सतबीर के रुप मे हुई है।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

उक्त मामले मे पुलिस 6 आरोपियो को पहले हि गिरफतार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बतलाया कि सीआईए रेवाड़ी पुलिस को गत बुधवार को गस्त के दौरान सुचना मिली थी कि  5/6 आवारा किस्म के लड़के सैक्टर 18 रेवाड़ी में गाड़ी में घुम रहे है। जिनके पास अवैध हथियार हैं।

मिली सुचना के आधार पर सीआईए रेवाड़ी पुलिस की टीम सैक्टर 18 में पहुंची तो वहाँ एक केयूवी-100 कार खड़ी हुई दिखाई दी। पुलिस पार्टी को अपनी तरफ आता देखकर गाड़ी चालक अपनी गाड़ी को स्टार्ट करके भागने लगे तो पुलिस ने उस गाड़ी को काबू करके उसमे सवार 6 लोगों को काबू करके उनके नाम-पते पूछे तो उन्होंने अपने नाम मनीष सैनी उर्फ यमराज निवासी मौहल्ला सैनीपुरा रेवाड़ी हाल निवासी बेरी झज्जर, मंदीप उर्फ फोजी निवासी बालरोड़ जिला चरखी दादरी, विकास निवासी गाँव भाली जिला रोहतक, अजय उर्फ राणा निवासी नई बस्ती रेवाड़ी, कृष्ण कुमार निवासी कतोपुर जिला रेवाड़ी व मनोज निवासी किलोई जिला रोहतक बतलाया। पुलिस ने आरोपियों कि तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 3 तीन देशी कट्टे, 7 जिन्दा कारतूस व एक चाकू बरामद हुए थे।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

आरोपियो के खिलाफ थाना माडल टाऊन रेवाडी मे आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज करके सभी आरोपियो को गिरफतार कर लिए थे। आरोपियो से पुछताछ मे हथियार उपलब्ध करवाने मे सतो उर्फ सत्यवीर पुत्र ओमबीर सिंह निवासी चिन्ता की नगरिया जिला अलीगढ यू.पी. का नाम सामने आया था।

पुलिस ने शुक्रवार को मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी सतो उर्फ सत्यवीर निवासी चिन्ता की नगरिया जिला अलीगढ यू.पी. को गिरफतार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.