Loading...

7th Pay Commission big update: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगी बढ़ोतरी,मिलेगा तिगुना फायदा

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.अब केंद्रीय कर्मचारियों को तिगुना फायदा होने वाला है.यह बढ़ोतरी एआईसीपीआई के आंकड़ों पर निर्भर करती है. इसमें पहला तोहफा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को लेकर है, क्योंकि इसमें एक बार फिर 5 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. दूसरा तोहफा, DA एरियर पर सरकार से चल रही बातचीत पर फैसला आ सकता है. वहीं तीसरा तोहफा प्रोविडेंट फंड (PF) से जुड़ा है जिसके तहत पीएफ खाते में ब्याज के पैसे इस महीने के अंत तक आ सकते हैं. फिर बढ़ेगा महंगाई भत्ता! इससे पहले भी DA में बढ़ोतरी की गई थी.

एआईसीपीआई के आंकड़ों पर निर्भर

केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी मुख्य रूप से एआईसीपीआई के आंकड़ों पर निर्भर करती है. एआईसीपीआई (AICPI) सूचकांक में मार्च 2022 में उछाल आया था जिसके बाद यह तय है कि सरकार 3 नहीं बल्कि 5 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) बढ़ा सकती है. अगर इस पर मुहर लगती है तो कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 39 फीसदी हो जाएगा. अगर यह बढ़ोतरी होती है तो केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 27 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है.जो केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ख़ुशी का विषय है.

Indian Navy has announced recruitment
Indian Navy में निकली SSC ऑफिसर के पदों पर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन 

बातचीत के बाद होगा फैसला

आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी की वजह से मई 2020 में DA बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए रोक दिया था. जिसके बाद अब 18 महीने से पेंडिंग एरियर (DR) का मामला अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच गया है, जिस पर जल्द फैसला आ सकता है. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार से पूरी उम्मीद है कि जल्दी ही महंगाई भत्ता उन्हें मिल जाएगा.

PF के ब्याज का पैसा भी मिलेगा

पीएफ खाताधारकों के बैंक खाते में जल्दी ही ब्याज का पैसा ट्रांसफर हो सकता है, क्योंकि अब तक मिली जानकारी के अनुसार, पीएफ की गणना हो चुकी है. बताया जा रहा है इस बार 8.1% के हिसाब से इस बार पीएफ का ब्याज खाते में आएगा. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 7 करोड़ से ज्यादा अकाउंट होल्डर्स के खाते में है.

Success Story of IAS Kritika Mishra
Success Story: स्कूल मास्टर की बेटी बनी IAS, बिना कोचिंग कृतिका ने UPSC में किया टॉप

 

हरियाणा सरकार ने HCS परीक्षा पाठ्यक्रम में किया संशोधन
हरियाणा सरकार ने HCS परीक्षा पाठ्यक्रम में किया संशोधन, अब ये होगा नया फॉर्मेट

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.