Loading...

मीरपुर चिकित्सा संस्थान में रेडिएशन मशीन का केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि दक्षिण हरियाणा उन वीरों की धरा है, जहां देश की सेनाओं में हर दसवां जवान सेवा को तत्पर है, वहीं योग ऋषि बाबा रामदेव सरीखी महान विभूतियों ने जन्म लेकर देश और विदेश में योग को बढ़ावा देने का काम किया है,आज मीरपुर में चिकित्सा सेवा में पद्मश्री डा. एसएस यादव भी अपने सशक्त प्रयास से कैंसर रोगियों की सेवा कर रहे हैं, जोकि बहुत ही सराहनीय कार्य है।

 

कैंसर पीड़ित मरीजों को मिलेगी अच्छी सुविधा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज मीरपुर के इस संस्थान में रेडिएशन थेरेपी के लिए अत्याधुनिक मशीन का शुभारंभ हुआ है, जिससे कैंसर पीड़ित मरीजों को अच्छी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि कैंसर एक भयावह रोग है, जिसका सर्जरी, कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी से इलाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में कैंसर पीड़ित मरीज को काउंसलिंग व कंस्लटेशन की जरूरत होती है। यह केवल उसे केवल अच्छा चिकित्सक ही प्रदान कर सकता है। रेडिएशन की इस अत्याधुनिक नई मशीन से विशेषकर मीरपुर संस्थान में इलाज के लिए आने वाले कैंसर पीड़ित मरीजों को लाभ मिलेगा। उन्होंने इस दौरान संस्थान के पद्मश्री डा. एसएस यादव को भी बधाई दी।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

यहां के निवासियों की लगन और निष्ठा का परिणाम है मीरपुर विश्वविद्यालय

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डा. एसएस यादव ने मेडिकल क्षेत्र में बड़े मुकाम हासिल किए हैं। उन्होंने जनसेवा की शपथ शब्दों में नहीं ली बल्कि अपने जीवन में सेवाभाव को उतारकर मरीजों की सेवा का संकल्प लिया है। उन्होंने दोहराया कि मीरपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना हुई है, यह संयोग नहीं बल्कि यहां के निवासियों की लगन और निष्ठा का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि श्रम मंत्रालय की ईएसआईसी योजना के तहत अस्पतालों का निर्माण कराया जा रहा है, जिनका 12 करोड़ से ज्यादा श्रमिकों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इन अस्पतालों में केवल श्रमिकों ही नहीं अपितु आयुष्मान भारत योजना के लाभपात्रों का भी इलाज किया जाता है।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल
आईजीयू से निकलकर विद्यार्थी अच्छे स्टार्टअप  कर सकते हैं खड़े

मुख्य अतिथि भूपेंद्र यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं का आह्वान किया कि वे अच्छी शिक्षा लेकर मुकाम हासिल करें। आने वाला समय डिजिटल युग का है। आईजीयू से निकलकर विद्यार्थी अच्छे स्टार्टअप खड़े कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं में डिग्री लेकर केवल नौकरी करने तक की ही लग्न रहती है। ऐसे में युवा अपनी स्किल को बढ़ाकर भी विकास कर सकते हैं। कौशल विकास के मामले में केंद्र सरकार द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है।

 

जरूरतमंद मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं की जा रही प्रदान

संस्थान के संस्थापक डा. एसएस यादव ने मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह यादव का स्वागत करते हुए बताया कि 27 जून 1999 को संस्थान की शुरुआत की गई थी। आज 23 सालों में जरूरतमंद मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि उनका सपना था कि इस संस्थान में मरीजों के लिए रेडिएशन मशीन की सुविधा उपलब्ध हो, जो आज साकार हो गया है।

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

उन्होंने कहा कि देश में 73 प्रतिशत लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं, जिनको कैंसर का तब पता लगता है जब वह पूरी तरह शरीर में फैल जाता है। उन्होंने कहा कि कैंसर के इलाज के लिए मरीज को धैर्य रखना चाहिए। एसएस यादव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार भी लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर रही हैं।

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.