सैनी सभा के पूर्व प्रधान सहित सदस्यों ने इसके साथ ही कहा है कि प्रधान ने संस्था के करोड़ों रूपए को बर्बाद कर दिया है. पूर्व प्रधान सहित अन्य सदस्यों ने आरोप लगाया है कि सोसाइटी एक्ट के अवहेलना करके चुनाव कराये जा रहे है. इसलिए चुनावों पर रोक लगाकर नियमों के अनुसार चुनाव कराएं जाएँ. पूर्व प्रधान चेतराम सैनी ने कहा कि सोसाइटी रजिस्ट्रार भी करप्ट है. उनकी शिकयातो के बावजूद रजिस्ट्रार भी उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है.
रविवार को सैनी सभा के पूर्व प्रधान ने काफुई सदस्यों को साथ लेकर प्रेसवार्ता की थी और सैनी सभा में चल रहे गोलमाल का खुलासा किया था. आज सोमवार को पूर्व प्रधान सहित सदस्य जिला सचिवालय पहुंचे जहाँ जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर चुनाव पर रोक लगाने की मांग की गई.
पूर्व प्रधान चेतराम सैनी ने कहा कि मौजूदा प्रधान ने अपने मनमुताबिक वोटर लिस्ट बना दी. उन्होंने आपत्ति जताई तो उनकी सुनवाई तक नहीं हुई. उनके परिवार के सदस्यों को 5 अलग –अलग वार्ड में डाल दिया गया है और प्रधान ने अपने चहितों को एक वार्ड में डाल दिया है. जो की पूरी तरह से गलत है.