Loading...

मौसम की राहतभरी ख़बर: हरियाणा में मंगलवार शाम से मौसम में होगा बदलाव,बुधवार को बारिश के आसार

हरियाणा एनसीआर दिल्ली में 28 जून शाम बाद से ही उत्तरी पूर्वी हिस्से में बादलवाई देखने को मिलेगी और 29 जून को कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ स्थानों देर शाम से ही 40 -50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश के साथ सीमित स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी.साथ ही साथ 30 जून अलसुबह से ही संपूर्ण हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश का फैलाव बढ़ेगा.

 

येलो अलर्ट जारी

सोमवार को हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग ने सम्पूर्ण इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

 

कुछ स्थानों पर धूल भरी हवाएं के साथ छिटपुट बूंदाबांदी

हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में तापमान में उछाल जारी है लेकिन इसके साथ ही कमजोर नमी वाली हवाओं का आना भी जारी हो गया है. इससे मौसम में अस्थिरता बनी हुई है, जिससे कभी-कभी हल्की बादल वाही और तेज गति से धूल भरी हवाएं चलने और एक दो स्थानों छिटपुट बूंदाबांदी भी देखने को मिल रही है. भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी भी प्रदेश में पश्चिमी शुष्क व गर्म हवाओं का प्रभाव जारी है,लेकिन इसी बीच राहत वाली ख़बर भी है.

 

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

इन इलाकों में बारिश के कारण राहत

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मौसम में अस्थिरता के कारण से उमस की स्थिति बनी हुई है. मगर जल्द ही हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली से पश्चिमी गर्म और शुष्क हवाओं का प्रभाव समाप्त हो जाएगा और नमी वाली दक्षिणी पूर्वी हवाएं इनकी जगह ले लेंगी.इसके साथ ही सुस्त मानसून रफ्तार पकड़ने लगेगा और हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में बारिश के कारण गर्मी से राहत मिलने वाली है.

 

 

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

 

 

 

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.