रेवाड़ी जिले के गांव रालियावास स्थित कारवां प्रोजेक्ट लॉजिस्टिक्स के ट्रैफिक मैनेजर राकेश कुमार ने कसौला थाना पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी के ट्रॉला नंबर RJ27GD5777 पर अलवर जिले के गांव सादन का बास निवासी खुर्शीद खान बतौर ड्राईवर कार्यरत है।
खुर्शीद मुम्बई से ट्रॉला में 228 ड्रम बिटुमिन के भरकर पानीपत के लिए चला था। 10 जुलाई की रात वह ट्रॉला लेकर रेवाड़ी के रालियावास स्थित कंपनी के ऑफिस पहुंच गया। 11 जुलाई को ईद होने के कारण वह घर चला गया। माल से भरा ट्रॉला ऑफिस के बाहर पार्किंग में खड़ा था। इसी दौरान बदमाश ट्रॉला को लेकर भाग गए।
सोमवार शाम को जब ट्रॉला पार्किंग में खड़ा नहीं मिला तो उसके जीपीएस की लोकेशन चैक की गई। जीपीएस में उसकी आखिरी लोकेशन पंजाबी ढाबा किशनगढ़ दिखाई दी। राकेश कुमार ने इसकी शिकायत तुरंत कसौला थाना पुलिस को दी। कसौला पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल ट्रॉला का सुराग नहीं लग पाया है।