Loading...

खुशखबरी: अब गुरुकुल के छात्रों को मिलेगी भारतीय शिक्षा बोर्ड की डिग्री

अब गुरुकुल के छात्रों को भारतीय शिक्षा बोर्ड की डिग्री मिलेगी। इस कड़ी में भारतीय शिक्षण मंडल एवं संतो के प्रयास से भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय ने भारतीय शिक्षा बोर्ड के गठन की मंजूरी दे दी है। बोर्ड के 7 सदस्यों वाली समिति में भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मुकुल कानिटकर, राष्ट्रीय कथा वाचक मोरारी बापू , योग गुरु बाबा रामदेव, गोविंद देव गिरी, योगाचार्य बालकृष्ण, महावीर अग्रवाल , स्वामी मुक्ता नंद, पद्म श्री डा. पूनम सूरी, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक रहे पंडित मदन मोहन मालवीय के भतीजे गिरधर मालवीय , अवकाश अधिकारी डा. नागेंद्र प्रसाद सिंह शामिल हैं।

 

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

केन्द्र सरकार ने बोर्ड का किया गठन

इसके अतरिक्त 20 सदस्यी एक्जिक्यूटिव बोर्ड बनाया गया है। भारतीय शिक्षण मंडल के शैक्षिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह प्रभारी डा. दिलीप सिंह ने रविवार को बताया की देश भर में चल रहे करीब 11 हजार से अधिक गुरुकुल प्रबंध समिति के सामने यह संकट बना रहा की उनके यहां से पढ़े हुए विद्यार्थी बिना मान्य प्रमाण पत्र के कहां जाएंगे और उनकी शैक्षिक योग्यता को किस मानक की कसौटी पर तौला जाएगा।

CBSE बोर्ड की तरह नया बोर्ड दे सकेगा मान्यता

याद हो, वर्ष 2018 में भारतीय शिक्षण मंडल ने उज्जैन में विराट गुरुकुल सम्मेलन आयोजित किया था जिसमें लगभग 6 देशों के गुरुकुल प्रतिनिधि सहित भारत के अनेक विधा से चलने वाले गुरुकुलों ने भाग लिया था। सम्मेलन में पहुंचे तत्कालीन मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के समक्ष शिक्षण मंडल ने बोर्ड के गठन का प्रस्ताव दिया था जिसकी घोषणा गत 5 अगस्त 2022 को भारत सरकार द्वारा की गई। अब इसी बोर्ड से गुरुकुल शिक्षा पद्धति में अध्ययनरत विद्यार्थियों को हाई स्कूल व इंटर मीडियट की CBSE बोर्ड के समकक्ष डिग्री को मान्यता मिलेगी। इस बोर्ड के गठन पर अनेक गुरुकुलो में जश्न का माहौल रहा।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

 

श्री गुरु वशिष्ठ गुरुकुल के संस्थापक संरक्षक राम बल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास, श्री हनुमत सदन के पीठाधीश्वर शिक्षा विद महंत मिथलेश नंदनी शरण, जगतगुरु राम दिनेशाचार्य , गुरुकुल के कोष प्रमुख प्रो. आर के सिंह, प्रधानाचार्य दुखहरण नाथ मिश्र, आचार्य सदाशिव तिवारी , आचार्य शिवेश पांडेय सहित अनेक संतो महंतों व प्रबुद्ध जनों ने मानव संसाधन मंत्रालय के इस पहल का स्वागत करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया एवं गुरुकुल के बच्चो को मिष्ठान खिला कर अपनी खुशी व्यक्त की।

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.