Loading...

गणेश विसर्जन के दौरान नहर में बह गए 8 से ज्यादा लोग,4 की मौत देखे विडियो

महेंद्रगढ़ के डीसी डा. जेके आभीर ने बताया कि गणपति की प्रतिमा 8 फीट की थी. जैसे लोगों ने इसे प्रवाहित किया. तेज बहाव में 9 लोग प्रतिमा के साथ पानी में बह गए. बिना परमिशन के लोग झगड़ोली नहर में गणेश विसर्जन कर रहे थे. मौके पर मौजूद लोगों ने 3 को बाहर निकाल लिया. जबकि 3 लोगों को एनडीआरआई के जवान ने निकाला. एनडीआरआई जवान अपने बच्चों को लेने के लिए रेवाडी जा रहा था. इस जवान ने रेस्क्यू ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई है.

डीसी ने 4 लोगों के मरने की पुष्टि की है. साथ ही बताया कि अभी नहर में रेस्क्यू चल रहा है.8 लोगों को बाहर निकाला गया. 3 लोगों को रात में रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया गया,जबकि 1 व्यक्ति को महेंद्रगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

महेंद्रगढ़ में मृतकों की पहचान टिंकू, आकाश, नितिन और निकुंज के तौर पर हुई है. यह सभी 18 से 23 साल के बताए गए हैं. मनोज, दीपक, सुनील, संजय को गंभीर हालत में रेफर किया गया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

देखे विडियो:

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

 

 

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.