Loading...

रेवाड़ी जिले में जिला परिषद के 33 नामांकन वापस, 133 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित : एडीसी

पंचायती राज संस्थाओं के छठे आम चुनाव के दूसरे चरण के लिए रेवाड़ी जिला में होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन वापसी व चुनाव चिन्ह आबंटन की प्रक्रिया संपन्न हुई। जिला परिषद के अलग-अलग वार्डों से 33 उम्मीदवारों ने सोमवार दोपहर बाद तक नामांकन वापस लिए। जिसके चलते जिला परिषद के 18 वार्डों से अब 133 उम्मीदवार मैदान में रह गए। नामांकन वापसी के उपरांत उम्मीदवारों को राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा के नियमों के अनुसार चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए।

Haryana ACB Action: हरियाणा में महिला क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार, NOC के बदले मांगे थे पैसे

एडीसी ने बताया कि बुधवार, 9 नवंबर को पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों तथा शनिवार, 12 नवंबर को सरपंच और पंच पद के लिए सुबह 7 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक मतदान होगा। यदि किसी जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 12 नवंबर को करवाया जाएगा।

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों ने फिर बनाया रिकॉर्ड, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

इसी तरह किसी सरपंच व पंच पद के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 14 नवंबर को होगा। सरपंच व पंच पद के नतीजे उसी दिन मतदान के बाद घोषित कर दिए जाएंगे जबकि जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे सभी चरणों का चुनाव पूरा होने के बाद घोषित किए जाएंगे।

Haryana Weather Update: हरियाणा में कोहरे का कहर, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.