Loading...

Amrit kaal Budget 2023-24: जानें नए बजट में क्या सस्ता हुआ और क्या हुआ महंगा

बजट में यह हुआ सस्ता

कुछ मोबाइल पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में राहत दी गई है। इलेक्ट्रिक कार भी होंगी सस्ती। बजट में लिथियम आयन बैटरी के आयात पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है। टीवी सस्ता होगा, इम्पोर्ट ड्यूटी कम होगी। इलेक्ट्रिकल सामान भी सस्ता होगा। टेलीविजन के ओपन सेल के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 फीसदी किया गया है। लैब-निर्मित हीरे के सीड्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है। रबर पर भी ड्यूटी कम की गई है। इससे खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे।

Haryana ACB Action: हरियाणा में महिला क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार, NOC के बदले मांगे थे पैसे

बता दें सरकार की ओर से इस बार बजट में समुद्री उत्पादों में श्रीम्प फीड के घरेलू विनिर्माण के लिए मुख्य इनपुट पर शुल्क में कमी की है। वहीं लैब-निर्मित हीरा के निर्माण में प्रयुक्त बीजों पर सीमा शुल्क को घटाने का फैसला किया गया है।

 बजट में ये हुआ महंगा

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों ने फिर बनाया रिकॉर्ड, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

विनिर्दिष्ट सिगरेटों पर राष्ट्रीय आपदा आकस्मिकता शुल्‍क (NCCD) को संशोधित करते हुए उसमें लगभग 16 प्रतिशत की वृद्धि करने का प्रस्ताव किया गया है। इससे सिगरेट और महंगी होगी। इसके अलावा चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है, जिससे चांदी कुछ महंगी होगी। वहीं चिमनी, कुछ मोबाइल फोन और कैमरे के लेंस, सोना, चांदी और प्लेटिनम भी महंगा होगा। बजट में सोने और प्लेटिनम से बने सामानों पर सीमा शुल्क में वृद्धि की गई है। वहीं चांदी से निर्मित डोरे, बार और सामानों पर आयात शुल्क में वृद्धि की गई है।

 

Haryana Weather Update: हरियाणा में कोहरे का कहर, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.