Loading...

हरियाणा: 9 आईएएस/एचसीएस अधिकारियों के पदस्थापन/स्थानांतरण आदेश जारी

1. आबकारी एवं कराधान आयुक्त हरियाणा ( Excise and Taxation Commissioner Haryana)और आबकारी एवं कराधान विभाग के सचिव तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन हरियाणा अशोक कुमार मीणा को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा विदेश सहयोग विभाग के महानिदेशक और सचिव का कार्यभार सौंपा है।

2. निदेशक, राज्य परिवहन हरियाणा और परिवहन विभाग ( transport Department) के विशेष सचिव विरेंद्र कुमार दहिया को निदेशक, मौलिक शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है।

3. नगर निगम, फरीदाबाद के अतिरिक्त आयुक्त और स्मार्ट सिटी, फरीदाबाद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक मीणा को करनाल का जिला नगर आयुक्त तथा नगर निगम, करनाल का आयुक्त लगाया गया है।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

4. स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारियों में राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा के सचिव डॉ इंदरजीत को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (HSBCC) के सदस्य सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।

5. होडल के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) चिनार को फिरोजपुर झिरका का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।

6. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ( Haryana Urban Development Authority), हिसार के संपदा अधिकारी और भूमि अधिग्रहण अधिकारी, हिसार राजेश कौथ को सिटी मजिस्ट्रेट, हिसार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, हिसार का संपदा अधिकारी और भूमि अधिग्रहण अधिकारी, हिसार लगाया गया है।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

7. हिसार की सिटी मजिस्ट्रेट विजया मलिक को रोहतक मण्डल, रोहतक आयुक्त के कार्यालय में ओएसडी ( OSD)  लगाया गया है।

8. फिरोजपुर झिरका के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) रणबीर सिंह को होडल का उपमण्डल अधिकारी (Sub Divisional Officer) (नागरिक) लगाया गया है।

9. अधीक्षक, जिला जेल, रोहतक सुनील सांगवान को जिला परिवहन अधिकारी (District Transport Officer) -सह- सचिव, आरटीए, झज्जर लगाया गया है।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.