Loading...

WMO की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में बढ़ रहा समुद्री जलस्तर, दुनिया के इन बड़े शहरों पर मंडरा रहा खतरा

जिनेवा स्थित विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) द्वारा जारी एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत,चीन, बांग्लादेश और नीदरलैंड वैश्विक स्तर पर समुद्री जल स्तर में वृद्धि के उच्चतम खतरे का सामना कर रहे हैं।

जलवायु परिवर्तन है मुख्य कारण

इसी वजह से समुद्री किनारों पर बसे शहरों, बस्तियों के जलमग्न होने का खतरा मंडरा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक जलवायु परिवर्तन सूखे, बाढ़ और गर्मी की तीव्रता और गंभीरता में वृद्धि करेगा। समुद्र के स्तर में निरंतर वृद्धि से खाद्य सुरक्षा के लिए भी जोखिम बढ़ जाएगा।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

इन शहरो पर मंडरा रहा खतरा

विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) की रिपोर्ट ग्लोबल सी लेवल राइज एंड इम्पलिकेशन में कहा गया है कि विभिन्न महाद्वीपों के कई बड़े शहर समुद्री जल स्तर में वृद्धि के कारण डूबने के खतरे का सामना कर रहे हैं। इनमें शंघाई, ढाका, बैंकॉक, जकार्ता, मुंबई, मापुटो, लागोस, काहिरा, लंदन, कोपनहेगन, न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस, ब्यूनस आयर्स, सैंटियागो शामिल हैं।

कितना बढ़ा समुद्र का जलस्तर ?

केवल इतना ही नहीं, WMO ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि साल 1901 और 2018 के बीच वैश्विक औसत समुद्र स्तर में 0.20 मीटर की वृद्धि हुई वहीं 2006 और 2018 के बीच प्रतिवर्ष 3.7 मिलीमीटर की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार समुद्र के स्तर में वृद्धि पूरे विश्व में एक समान नहीं है और क्षेत्रीय रूप से भिन्न होती है। हालांकि समुद्र का स्तर लगातार बढ़ रहा है।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

 

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.