Loading...

रेवाड़ी : नशे के सौदागरों पर पुलिस शिकंजा, बड़ी मात्रा में ( drugs seized )नशीली दवाईयां बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़ा मेडिकल स्टोर संचालक और सप्लायर के पास से बड़ी मात्रा में पुलिस ने ( drugs seized )नशीली दवाइयां बरामद की है. दोनों आरोपियों के सामने रखे इन बोक्स में बरामद की गई नशीली दवाइयां पुलिस ने सील की है.

बता दें कि 12 फ़रवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि बनीपुर चौक स्थित विनायक मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयां ( drugs) बेची जा रही है. जिस सूचना के आधार पर सीआईए धारूहेड़ा और डीसीओ रेवाड़ी बनीपुर चौक पहुंचे थे. जिसके बाद फर्जी ग्राहक बनाकर मेडिकल स्टोर पर भेजा गया. जहाँ मेडिकल स्टोर पर मौजूद व्यक्ति ने पैसे लेकर नशीली दवाइयां उपलब्ध करा दी.

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

मौके से पुलिस ने झज्जर के साल्हावास निवासी सुखबीर को काबू किया और मेडिकल स्टोर की जाँच की गई तो 07 शीशी कोरैक्स व 04 कैप्सूल पते परोक्स बैण्ड व 20 पते परोक्स बैल दवाइयां बरामद की गई और न ही मेडिकल स्टोर पर आरोपी दवाईयों खरीद के बिल व लाइसेंस दिखा पाया. जिसके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज करके अदालत में पेश किया और दो दिन का पुलिस रिमांड लिया.

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया कि जड़थल निवासी गौतम की गाड़ी में बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां मिल सकती है.जिस सूचना के आधार पर सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने ड्रग कंट्रोल ऑफिसर अमनदीप चौहान को साथ लेकर गौतम की गाडी को ट्रेक किया. जिसका पीछा किया गया तो वो दवाइयों से भरे बैग को आरोपी खरखड़ा के पास फेंककर फरार हो गए.

जिस बैग के अंदर कागज के डिब्बा में 30 पत्ते Proxywel Spas Capsules150 Mesopril kit combipack of mifepristone & misoprostol tablets को बरामद किया. जिसके बाद आरोपी को जडथल- लालपुर रोड़ के नजदीक नहर के पास काबू कर लिया गया. इस दौरान गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी की डिग्गी में 2 गत्ता पेटियों में Tamadol, Tramadol Hydrochloride InjectionMTP kit बरामद हुई है.

Winter holidays extended again in these schools
School Holiday: इन स्कूलों में फिर बढ़ी सर्दी की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल ?

पुलिस ने आरोपी की गाड़ी सहित 930 एमटीपी किट , 240 ट्रमाडोल कैप्सूल और 2 हजार ट्रमाडोल इंजेक्शन ( drugs seized )को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई की गई. डीएसपी राजेश लोहन ने कहा पकड़े गए सप्लायर को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है कि वो इतनी बड़ी मात्रा में दवाइयां बिना किसी बिल के कहाँ से लेकर आता था. उम्मीद है कि पूछताछ में पुलिस और कई खुलासे कर सकती है.

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.