Loading...

Kosli के रेलवे ओवरब्रिज का साढ़े 13 करोड़ की लागत से होगा दौबारा निर्माण

Railway overbridge of Kosli, MLA Laxman Yadav

जर्जर Kosli का रेलवे ओवरब्रिज बना है आफत

बता दें कि Kosli कस्बे का जर्जर रेलवे ओवरब्रिज लोगों के लिए आफत बना हुआ है. ये ब्रिज तत्कालीन कांग्रेस सरकार में बनाया गया था. जो ओवरब्रिज बनाने के कुछ समय बाद ही जर्जर हालात में हो गया था. इस मामले में ओवरब्रिज बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. वहीँ सरकार की तरफ से अब इस ओवेरब्रिज को दौबारा बनाने का फैसला लिया गया है. उम्मीद है कि जल्द कार्य शुरू हो जाएँ.

विधायक लक्ष्मण यादव ने विधानसभा में उठाई थी आवाज

Kosli विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि उन्होंने ये मुद्दा विधानसभा में उठाया था. जिसके बाद सरकार ने इस मामले में संज्ञान लिया. जिसके बाद अब सरकार की ओर से पुल निर्माण के लिए 13 करोड़ 49 लाख 61 हजार रुपये की अनुमानित राशि को मंजूरी प्रदान कर दी है। पुल बनने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ आस-पास के इलाके के लोगों को भी फायदा मिलेगा.

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold
Cyber Crime: बैंक ही हुआ ठगी का शिकार, मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज

नहरों का होगा जीर्णोधार – विधायक

विधायक ने बताया कि कृषि व नहरी विभाग की ओर से कोसली विधानसभा क्षेत्र की नहरों के जीर्णोद्धार के लिए करोड़ों को राशि मंजूर कर दी है। उन्होंने बताया कि भुरथला डिस्ट्रिब्यूटरी के जीर्णोद्धार के लिए करीब दो करोड़ 22 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है। जिसके बाद जुड्डी, झाल, शहादतनगर, नाहड़ और सुरेहली के ग्रामीण लाभान्वित होंगे।

वहीं औलात डिस्टिबूटरी के लिए 759.02 लाख की राशि मंजूरी मिली है। जिससे सिहोर, गादला, लुखी, कोटिया, कारोली आदि गांव लाभान्वित होंगे। इसके अलावा चिडिय़ा डिस्ट्रिब्यूटरी के जीर्णोद्धार हेतू 754.73 लाख रुपये की राशि अप्रूवल हुई है। जिसके निर्माण उपरांत झज्जर जिले के गोरिया, खेड़ा, बहु, के अलावा कोसली क्षेत्र के कुहारड़, जुड्डी, नयागांव, झोलरी तथा खुर्शीदनगर गाव लाभान्वित होंगे।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

25 करोड़ की लागत से सडकों की होगी मरम्मत

कोसली विधायक ने बताया कि सरकार का सडक़ों के निर्माण पर भी विशेष ध्यान है। इसके लिए Kosli विधानसभा क्षेत्र की सडक़ों की रिपेयरिंग के लिए 25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है। इसके अलावा हुडा सेक्टर कोसली की सडक़ों की मरम्मत के लिए 56 लाख रुपये की राशि को मंजूरी मिल गई है।

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.