Loading...

Rewari DC अशोक कुमार गर्ग ने केएलपी कॉलेज में 34वीं वार्षिक एथलीट मीट का किया शुभारंभ

rewari

Rewari DC अशोक कुमार गर्ग मंगलवार को शहर के केएलपी कॉलेज में खेल ध्वज फहराकर 34वीं वार्षिक एथलीट मीट का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करने उपरांत खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी भी ली। उन्होंने कहा कि हमें जीवन में मेहनत जरूर करनी चाहिए। आत्मविश्वास जीवन में कामयाबी का रास्ता प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि दिमाग सब में  होता है लेकिन आप उसका उपयोग कैसे करते हैं ये जरूरी है।

Rewari DC ने कहा कि खेल हरियाणा की संस्कृति में ही रचे-बसे हैं। युवाओं को चाहिए कि वे खेल प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर भागीदारी करते हुए देश-प्रदेश का नाम रोशन करें। खेलों से हमें सबक मिलता है कि जीत कैसे हासिल की जाए और हार से सबक लेकर जीत का लक्ष्य निर्धारित करें।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

rewari

लिंगानुपात में सुधार के लिए अब बस…मुहिम

Rewari DC डीसी अशोक कुमार गर्ग ने इस अवसर पर रेवाड़ी जिले के घटते लिंगानुपात को बढ़ाकर जिला को लिंगानुपात के मामले में प्रथम स्थान पर लाने का आह्वान किया है। रेवाड़ी जिला का लिंगानुपात चिंताजनक है, जिसे बढ़ाने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि बेटियां अनमोल हैं और इन्हें भी दुनिया में आने का पूरा हक है।

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

Rewari DC ने कहा कि बेटियों को जीते जी कोख में न मरवाएं। जिस दिन हम अपनी बेटियों को बेटों के बराबर समझने लगेंगे, उस दिन कन्या भ्रूण हत्या अपने आप रुक जाएगी। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या लैंगिक असमानता का सबसे बड़ा कारण है। सरकार और जिला प्रशासन की ओर से कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने व महिला सशक्तिकरण के लिए सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिला में जिला प्रशासन की ओर से चलाई जा रही अब बस… मुहिम के तहत जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है, जिसमें सभी को भागीदारी करते हुए समाज से लड़का-लड़की के भेदभाव को समाप्त करना चाहिए।

Winter holidays extended again in these schools
School Holiday: इन स्कूलों में फिर बढ़ी सर्दी की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल ?

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.