Loading...

बेटी ने पिता पर लगाए 3 वर्ष तक दुष्कर्म करने के आरोप, मां-बाप गिरफ्तार   

Daughter accused father of rape, parents arrested

जानकारी के मुताबिक जिले के एक गांव की रहने वाले 18 वर्षीय लड़की ने Woman Police Station में शिकायत दी है कि उसका पिता तीन वर्षों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। मां ने भी सब जानते हुए पिता का साथ दिया है ।  जिस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता और मां के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है । पुलिस ने आरोपी पिता और मां के खिलाफ 120बी, 344, 376 (2)  506 और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

पीड़िता की शिकायत के मुताबिक उसने पिता की करतूत का विरोध भी किया था। लेकिन पिता ने हाथ पैर काटने और जान से मारने की धमकी देकर उसे चुप करा दिया । इस बारे में मां को भी पीड़िता ने बताया था लेकिन मां ने भी मदद करने की बजाए पिता का साथ दिया ।

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

बता दें कि मंगलवार को पीड़िता का पेपर था इसलिए पहले परीक्षा दिलाई गई है।  Woman Police  पीड़िता का मेडिकल कराकर और मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराएं है।  साथ ही आरोपी माँ –बाप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Winter holidays extended again in these schools
School Holiday: इन स्कूलों में फिर बढ़ी सर्दी की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल ?

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.