Loading...

रेवाड़ी मे अतिक्रमण (Encroachment) करके बनाई गई दो दुकानों पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

rewari

Rewari:  जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी शहर के रेलवे रोड़ स्थित दुकानदारों ने अतिक्रमण (Encroachment) किया हुआ है. यहाँ 7 दुकानें आगे बढ़ाकर रोड़ पर बनाये जाने का मामला कभी समय से गरमाया हुआ है. जिनमें से 2 दुकानों पर ही आज बुल्डोजर की कार्रवाई की गई है, जबकि 4 दुकानों पर कोर्ट का स्टे और एक दुकानदार को कोर्ट के स्टे दिखाने के लिए एक दिन का समय दिया गया है. नगर परिषद (City Council rewari)  के अधिकारी ने कहा है कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

आपको बता दें कि शहर के अलग –अलग जगहों पर लोगों ने अतिक्रमण (Encroachment) किया हुआ है. कहीं अस्थाई तौर पर तो कहीं पक्का अतिक्रमण किया हुआ है. जिसके कारण शहर के हालात बद से बत्तर बने हुए है. जब दूकानदार या कोई भी अतिक्रमण करता है तब भी नगर परिषद की आँख नहीं खुलती है.

Haryana Weather Update: हरियाणा में कोहरे का कहर, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

rewari

बार –बार शिकायतें करने के बाद नगर परिषद अतिक्रमण (Encroachment) पर कार्रवाई करने के लिए निलती है. लेकिन फिर क़ानूनी प्रकिया का माध्यम से मामले को लटका दिया जाता है और कोर्ट में वर्षों लग जाते है. इस केस में भी कई वर्षों से मामला कोर्ट में चल रहा था. तभी आज भी केवल दो दुकानों पर कार्रवाई करके नगर परिषद की टीम वापिस लौट गई.

Haryana News: हरियाणा में इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, बनेंगे चार्जिंग स्टेशन

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों की बल्ले-बल्ले, सड़कों पर दौड़ेंगी अब ई-बसें

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.