Loading...

Haryana: 874 करोड़ की लागत से 11 सड़कों और 11 पुलों का होगा विस्तार, केंद्र ने दी मंजूरी

haryana

Haryana: हरियाणा के डिप्टी सीएम, जिनके पास हरियाणा लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग का प्रभार भी है, ने बताया कि वे हाल ही में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिले थे और हरियाणा से संबंधित विभिन्न सड़कों के प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द स्वीकृत करने और राशि जारी करने का अनुरोध किया था, जिस पर नितिन गडकरी ने सकारात्मक कदम उठाते हुए उनकी डिमांड के अनुसार कई सड़कों को चौड़ा करने और मजबूती करने को मंजूरी दी है।

इन सड़कों-पुलों का होगा विस्तार

– पानीपत से सफीदों तक रोड़ होगा फोरलेन

– सफीदों से जींद तक 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा रोड़, 65 किलोमीटर की लम्बाई के इस रोड़ पर लगभग 184.44 करोड़ रूपये खर्च होंगे

– उचाना से लितानी तक 17.83 किलोमीटर लम्बाई के रोड़ को सात मीटर तक चौड़ा करने और मजबूत करने पर 43.71 करोड़ रूपये खर्च होंगे

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

– हांसी-तोशाम रोड़ को हिसार जिला की सीमा तक फोरलेन किया जाएगा

– हांसी-तोशाम सड़क के तीन पुल भी होंगे चौड़े, इन पर 60 करोड़ रूपये खर्च होंगे

– कालांवाली-डबवाली रोड़ का 25.64 करोड़ से और वाया देसूजोधा रोड का 34.11 करोड़ से चौड़ीकरण और मजबूतीकरण होगा

–  दादरी-बौंद रोड़ तथा दादरी-चिड़िया गांव तक के रोड़ को क्रमश: 73.71 करोड़ व 62.30 करोड़ रूपये खर्च करके चौड़ा और मजबूत किया जाएगा

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

– 27.43 करोड़ रूपए की लागत से करनाल-काछवा-सांबली-कौल रोड़ तथा इस पर दो पुलों को चौड़ा और मजबूत किया जाएगा

– 33.82 करोड़ रूपये की लागत से असंध-कैथल रोड़ और इस पर दो पुलों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण को मिली मंजूरी

– 49.90 करोड़ रुपए की लागत से असंध-सिरसल रोड़ और इस पर चार पुलों का मजबूतीकरण तथा चौड़ीकरण किया जाएगा

– कैथल-पटियाला स्टेट हाईवे होगा फोरलेन, 129.40 करोड़ रूपये होंगे खर्च

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

– 149.63 करोड़ रूपए की लागत से हिसार में सूरेवाला मोड़ से वाया टोहाना होते हुए पंजाब-हरियाणा बॉर्डर तक की सड़क होगी टू-लेन, पेवड-शोल्डर भी बनाए जाएंगे

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसी भी देश एवं प्रदेश की तरक्की का रास्ता सड़कों से होकर गुजरता है, इसलिए भविष्य में भी जरूरत के अनुसार सड़कों को चौड़ा और मजबूत किया जाता रहेगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क नेटवर्क को निरंतर मजबूत बना रही है। उन्होंने कहा कि नई सड़कें भी बनाई जा रही हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में सड़क तंत्र के मजबूत होने से उद्योगों के विकास को भी नई दिशा मिल रही है।

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.