Loading...

Army Recruitment Exam: हरियाणा के चार शहरों मे होगी ऑनलाइन सेना भर्ती परीक्षा, 17 अप्रैल से होगी शुरू

Army Recruitment Exam

Army Recruitment Exam: सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के निदेशक कर्नल आनंद साकले ने बताया कि भारतीय सेना में 2023-24 भर्ती के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक हरियाणा के चार शहरों में कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। इन शहरों में अंबाला, हिसार, फरीदाबाद और गुरुग्राम शामिल हैं। परीक्षा के लिए एक प्रवेश पत्र (Army Recruitment Exam) डाउनलोड करने का एक लिंक उन उम्मीदवारों को पहले ही भेजा जा चुका है, जिन्होंने ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर सफलतापूर्वक अपना पंजीकरण कराया था।

Haryana News: हरियाणा में स्कूली छुट्टियों के बाद बदला मिड डे मील का स्वाद, अब थाली में परोसों जाएंगे स्वादिष्ट व्यंजन

दलालों से रहे सावधान

उन्होंने उम्मीदवारों (Army Recruitment Exam) को सलाह दी है कि वे दलाली के प्रयासों का शिकार न हों, जो उम्मीदवारों को गुमराह करने की संभावना है। यह देखा गया है कि दलाल पहले से ही सफल उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजों पर कब्जा कर लेते हैं और उन्हें सत्यापन के दौरान जमा करने के लिए भुगतान करने के लिए बाध्य करते हैं।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

मूल दस्तावेज किसी को न सौंपें

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि दलाली के शिकार होने से बचने के लिए निजी अकादमियों सहित भर्ती प्रक्रिया के दौरान अपने मूल दस्तावेज किसी को न सौंपें। स्थानीय पुलिस और सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) के कर्मचारियों को ऐसे किसी भी प्रयास की सूचना दें। कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) (Army Recruitment Exam) के दौरान इस तरह की दलाली और कदाचार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं और स्थानीय पुलिस और नागरिक प्रशासन को इसके लिए सहयोजित किया गया है।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.