Loading...

Rewari New DC: रेवाड़ी के 30वें डीसी के रूप में मोहम्मद इमरान रजा ने संभाला डीसी का पदभार

monsoon

Rewari New DC: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच के अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने बुधवार को रेवाड़ी जिला के 30वें डीसी के रूप में पदभार संभाल लिया है। इससे पहले मोहम्मद इमरान रजा नगर निगम मानेसर में आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। डीसी मोहम्मद रजा हरियाणा प्रदेश के कई जिलों में रहते हुए सरकार व प्रशासन को अपनी महत्वपूर्ण व उल्लेखनीय सेवाएं दे चुके हैं। जिले का पदभार संभालते ही डीसी मोहम्मद इमरान रजा (Rewari New DC) ने कहा कि अंत्योदय की भावना के अनुरूप वे सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को लाभ प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करवाने में अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभाएंगे।

बुधवार को लघु सचिवालय परिसर में पहुंचने पर जिला पुलिस की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर नवनियुक्त डीसी का अभिवादन किया गया। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीएमसी डा.सुभिता ढाका, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल संजीव कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने नवनियुक्त डीसी मोहम्मद इमरान रजा (Rewari New DC) को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

नवनियुक्त डीसी रजा (Rewari New DC) ने स्वागत कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों से औपचारिक बातचीत करते हुए परिचय लिया। उन्होंने कहा कि सरकार की जन सेवा की भावना के अनुरूप कार्य करते हुए सभी अधिकारी अपने विभागीय योजनाओं का लाभ आमजन मानस तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका अदा करें।

उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि डीसी कार्यालय में न्याय की उम्मीद लेकर आने वाले लोगों को बिना किसी भेदभाव के न्याय मिले और कोई निराश होकर कार्यालय से न जाए। उन्होंने कहा कि जिला रेवाड़ी में चल रहे विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए पूरा करवाना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

 

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.