Loading...

Back pain treatment: रेवाड़ी के SMS हॉस्पिटल में बिना ऑपरेशन कमर के दर्द का इलाज, इन गलतियों से होता है बैक पेन

Back pain treatment

Back pain treatment: ऑफिस में घंटों बैठकर काम करने , समय पर खाना ना खाने , हेल्दी डाइट ना लेने , गलत पोश्चर में सोने और एक्सरसाइज न करने जैसे कई कारणों के कारण कमर दर्द के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कई बार अपने स्वास्थ्य को लेकर मरीजों की लापरवाही इतनी बढ़ जाती है कि बैकपेन के लिए डॉक्टर ऑपरेशन के लिए सलाह देते है। लेकिन अब ऑपरेशन की जरूरत नहीं है, क्योंकि मेडिकल में एसी टेक्नॉलॉजी आ चुकी है। जिससे मरीज का बिना ऑपरेशन किए ही कमर दर्द सहित अनय जोड़ों के दर्द का इलाज करना संभव है।

एडवांस टेक्नॉलॉजी द्वारा मरीजों का इलाज

रेवाड़ी के सरकुलर रोड़, आजाद चौक के पास स्थित SMS हॉस्पिटल में एडवांस टेक्नॉलॉजी द्वारा मरीजों (Back pain treatment) का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में ऐसे मरीज आ रहे है। जो वर्षों से दर्द की समस्या से जूझ रहे थे। लेकिन रेवाड़ी के SMS हॉस्पिटल में इलाज के बाद मरीजों को पूरी तरह से आराम मिल रहा है।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

https://youtu.be/tFtWLP_Lcn4

मरीज को पूरी तरह से मिला आराम

कर्मबीर नाम के ये मरीज पैर में झंझनाहट और कमर दर्द (Back pain treatment) की समस्या से कई महीनों से परेशान थे। कर्मबीर की आर्थिक स्थिति भी मजबूत है तो वो कई अस्पतालों में इलाज के लिए गए थे। लेकिन कहीं आराम नहीं मिला। जिसके बाद उन्होने सोशल मीडिया पर रेवाड़ी के SMS हॉस्पिटल के बारे में पता चला और उन्होने यहाँ स्पाइन फ़िजीशियन एंड पैन मैनेजमेंट एक्सपर्ट डॉक्टर मनोहर लाल से इलाज लिया तो मरीज को पूरी तरह से आराम मिल गया।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

इलाज से संतुष्ट कर्मबीर अब अपनी माता जी के घुटनों के इलाज के लिए SMS अस्पताल लेकर आयें है। डॉक्टर्स के मुताबिक कमर में दर्द की समस्या 40 की उम्र में भी आम बात हो गई है। इसलिए मरीज लापरवाही ना करके डॉक्टर्स से परामर्श जरूर लें। ताकि समय रखते दर्द की समस्या से निजात मिल सकें।

 

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

 

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.