Loading...

Rewari Police: रेवाड़ी पुलिस का बड़ा एक्शन, करीब 40 लोगों को किया गिरफ्तार

rewari police

Rewari Police: खोल थाना एरिया में गांव बासदूदा निवासी शेर सिंह के घर के अंदर छापा मारकर करीब 487 शराब की बोतल बरामद की है। जिसमें से 350 बोतल देशी शराब व 137 बोतल अग्रेजी शराब बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

जिले में शाम ढलते ही जगह-जगह शराबियों की महफिले लगने और हुलड़बाजी करने की शिकायतें लगातार पुलिस के पास पहुंच रही थी। इसके बाद पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्लान तैयार किया। रविवार को शाम ढलते ही जिला पुलिस (Rewari Police) ने एक साथ ऑपरेशन शुरू किया और फिर तमाम जगह पर खुलेआम सड़कों पर शराब पीने वाले लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। ज्यादातर जगह लोग शराब ठेकों के आसपास ही सड़क पर शराब पीते हुए पकड़े गए।

इन लोगों को पकड़ा

धारूहेड़ा थाना पुलिस ने भगत सिंह चैक से गुजर घटाल निवासी उमा शंकर, गांव रोजका चैक से ततारपुर इस्तमुरार निवासी राजेश कुमार गिरफ्तार किया है।

कसौला थाना पुलिस ने बनीपुर चौक से बिहार निवासी सुनील कुमार, गांव चिराहड़ा की सीमा में राजस्थान के भरतपुर निवासी पिताबंर, गांव बोलनी में बिलाहेड़ी निवासी देशराज को गिरफ्तार किया है।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

खोल थाना पुलिस ने बासदूदा मोड से गांव मनेठी निवासी विजय को गिरफ्तार किया है।

कोसली थाना पुलिस ने गांव झाल बस स्टॉप से गांव झोलरी निवासी विकास व दिनेश को गिरफ्तार किया है।

मॉडल टाउन थाना पुलिस ने कन्हैया लाल पोसवाल चैक से जैतपुर निवासी मंदीप, महाराणा प्रताप चैक से महेन्द्रगढ़ निवासी चिराग अरोड़ा, पश्चिम बंगाल निवासी आनंद प्रकाश, सेक्टर-4 की मार्केट से रोहतक निवासी जसबीर व झज्जर निवासी सतीश को गिरफ्तार किया।

रामपुरा थाना पुलिस ने नारनौल रोड पर शराब ठेके के पास गांव सुलखा निवासी दुर्गेश, भक्ति नगर निवासी हरिओम, मामड़िया अहीर निवासी नरेश, नवीन के अलावा नैचाना रोड से गांव भाड़ावास निवासी सोनू को गिरफ्तार किया है।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

सिटी थाना पुलिस (Rewari Police) ने नाईवाली चैक स्थित शराब ठेका के पास से कुतुबपुर निवासी सौरभ, धारूहेड़ा चुंगी के पास से बंजारवाड़ा निवासी लोकेश, रेलवे ग्राउंड के पास से विकास नगर निवासी लाल सिंह, तुलाराम पार्क के पास से गांव तुर्कियावास निवासी श्याम, झज्जर रोड स्थित मीट मार्केट के पास से गोविंदपुरा निवासी बलजीत व अक्षय, बस स्टैंड के पास से नारनौल निवासी राकेश व आजाद चौक से मधु विहार निवासी नित्यानंद को गिरफ्तार किया है।

सदर थाना पुलिस ने चिल्हड़ चौक से मौजाबाद निवासी सतबीर व  रोहडाई निवासी जॉनी को गिरफ्तार किया है।

रोहड़ाई थाना पुलिस ने गुरावड़ा ठेके के पास से गांव गुरावड़ा निवासी विकेश को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पकड़ा है।

धारूहेड़ा के सेक्टर-6 थाना पुलिस ने बस स्टैंड के पास शराब पी रहे प्रताप दास, पवन कुमार, सुनील कुमार के अलावा मालपुरा शराब ठेके के पास देवेन्द्र, नवीन, शुभम, अजय, पंकज, शुभम व जितेन्द्र को गिरफ्तार किया है।

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

इसी प्रकार थाना जाटूसाना पुलिस ने जाटूसाना निवासी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया सभी आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। सभी के खिलाफ एक्साइज के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

 

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.