Loading...

Haryana: सीएम ने अपने जन्म दिन पर दिया युवाओं को तोहफा, 632 युवाओं को दिए डिपलोएमेंट लेटर

Haryana

Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विजन के अनुरूप सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों में जरूरत के अनुसार तत्काल मैनपावर की आवश्यकता को पूरा करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRNL) के माध्यम से अनुबंध आधार पर नियमित अंतराल पर नियुक्तियां दी जा रही हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर मुख्यमंत्री ने आज अपने जन्म दिवस पर एक क्लिक के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्य पर रखने हेतू लगभग 896 व्यक्तियों को जॉब ऑफर भेजे गए हैं। इनमें से 632 युवाओं को तुरंत प्रभाव से डिपलोएमेंट लेटर जारी किए।

Haryana ACB Action: हरियाणा में महिला क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार, NOC के बदले मांगे थे पैसे

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से सरकार भर्तियां कर रही हैं। एचकेआरएनएल (HKRNL) के माध्यम से दी जाने वाली नौकरियों में भी पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। आज भेजे गए जॉब ऑफर में 136 फायरमैन/ड्राइवर, 117 एनालिस्ट एसोसिएट, 106 आयुष योगा सहायक, 86 ईआरवी ड्राईवर, 64 लेबोरेट्री सुपरवाइजर, 41 आर्ट एजुकेशन सहायक इत्यादि शामिल हैं। अब तक एचकेआरएनएल (HKRNL) के माध्यम से लगभग 6300 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार दिया जा चुका है।

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों ने फिर बनाया रिकॉर्ड, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Haryana Weather Update: हरियाणा में कोहरे का कहर, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.