Stealing oil : जांचकर्ता ने बताया की गश्त के दौरान सुचना मिली की कमालपुर बस अड्डा व भवाडी अडडा के बीच शराब ठेके के पास प्लाट में प्रकाश उर्फ गुल्लु निवासी भवाडी व दीपक निवासी कमालपुर तेल चोरी (Stealing oil) का धंधा करते है। जो अभी भी एक टैंकर मे से तेल निकाल रहे है जिस पर खाद्य आपुर्ती विभाग से उप-निरीक्षक मुकेश को साथ लेकर रैड की गई तो प्लाट के अंदर एक टैंकर से 4 व्यक्ति तेल चोरी (Stealing oil) कर रहे थे।
मौके से दो व्यक्ति काबू
जो पुलिस पार्टी (Stealing oil) को देख भागने लगे पुलिस ने दो व्यक्तियो को काबु करके उनका नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम प्रकास उर्फ गुल्लु निवासी भवाडी व दुसरे ने अपना नाम दीपक निवासी कमालपुर बतलाया तथा दो व्यक्ति मौके से भाग गये।
310 लीटर पेट्रोल व डीजल बरामद
पुलिस ने मौके से आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ तेल करीब 150 लीटर डीजल व 160 लीटर पेट्रोल व एक मारुती गाड़ी इको बरामद की है। थाना माडल टाउन पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आवश्यक करवाई कर रही है।