Loading...

New rates of bricks and tiles: रेवाड़ी डीसी ने जिले मे प्रथम श्रेणी ईंटों व टाईल्स की नई दरें की निर्धारित

New rates of bricks and tiles

New rates of bricks and tiles: रेवाड़ी जिलाधीश मोहम्मद इमरान रजा ने दि हरियाणा कंट्रोल ऑफ ब्रिक्स सप्लाई ऑर्डर 1972 की धारा 10 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में सरकारी विकास कार्यों के लिए प्रथम श्रेणी की ईंटों व टाईल्स की नई दरें निर्धारित की हैं। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। उन्होंने बताया कि प्रथम श्रेणी ईंट 6200 रुपए प्रति हजार ईंट तथा टाईल्स 6300 रुपए प्रति हजार टाईल्स (New rates of bricks and tiles) निर्धारित की गई हैं।

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों की बल्ले-बल्ले, सड़कों पर दौड़ेंगी अब ई-बसें

उन्होंने स्पष्ट किया कि इन दरों में परिवहन दर, तथा सभी प्रकार की लोडिंग, अनलोडिंग, स्टैकिंग व जीएसटी शामिल होगी। उन्होंने बताया कि जिला रेवाड़ी में सरकारी विकास कार्य के लिए प्रयोग की जाने वाली ईंटें प्रथम श्रेणी की हो और ईंट भट्ठा मालिक यह सुनिश्चित करें कि ईंटों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा गया है और गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न पाई जाए।

IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन IPS अफसरों का ट्रांसफर

Haryana News: हरियाणा में घायलों की मदद करने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, सरकार ने किया ऐलान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.