Loading...

Diploma: अब दसवीं पास भी डिप्लोमा कर बन सकेंगे खाद, बीज व दवाई के डीलर, रेवाड़ी मे दिया जा रहा डेसी

Diploma

Diploma: हमेटी (हरियाणा एग्रीकल्चर मैनेजमेंट एक्सटेंशन इन्स्टिटूट) की तरफ़ से 10 वीं पास युवाओं को डेसी (डिप्लोमा इन एग्रिकलचर इक्स्टेन्शन सर्विसेज़ फ़ॉर इनपुट डीलर) कराया जाएगा।

रेवाड़ी मॉडल टाउन मे लगेगी कक्षा

हमेटी के तहत 40 सप्ताह हर रविवार को मॉडल टाउन स्थित कृषि उपनिदेशक के दफ़्तर परिसर में कक्षा लगेगी। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण करने उपरांत मेनेज हैदराबाद द्वारा डिप्लोमा (Diploma) दिया जाएगा जोकि पूरे भारत में मान्य होगा। जिसके बाद जिले के कृषि उपनिदेशक से लाइसेंस प्राप्त कर युवा खाद, बीज व दवाई की दुकान या व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

कृषि बीज, खाद व दवाइयों की बिक्री व्यवसाय के लिए डिप्लोमा जरूरी

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि हमेटी की तरफ से रेवाड़ी में बहुत जल्दी ही कक्षाएं शुरू होने जा रही है। उन्होंने बताया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसमें किसानों को डीलर के माध्यम से सही जानकारी के साथ साथ उच्च गुणवत्ता वाले बीज, खाद व दवाईयों के सम्बंधित उचित जानकारी मिल सके इसलिए इस डिप्लोमा का अत्यंत महत्व है। कृषि बीज, खाद व दवाइयों की बिक्री व्यवसाय के लिए यह डिप्लोमा( Diploma) आवश्यक है।

रेवाड़ी जिले मे 4 प्रवेश रिक्तियाँ

कृषि विभाग रेवाड़ी सक डा. अनिल यादव ने बताया कि इस डिप्लोमा के प्रवेश के लिए चार ही रिक्तियाँ है जोकि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही मिलेंगी।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.