Loading...

HBSE exam: जिलाधीश ने रेवाड़ी जिले मे लगाई धारा 144

HBSE exam

HBSE exam: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी (HBSE exam) से संबद्ध सीनियर सैकेण्डरी एक विषय की एक दिवसीय (शैक्षिक) परीक्षा 26 जुलाई एवं सैकेण्डरी (शैक्षिक) व डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) जुलाई-2023 की परीक्षाएं 27 जुलाई से करवाए जाने का निर्णय लिया गया है। परीक्षाओं का संशोधित तिथि-पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।

जिलाधीश रेवाडी मो. इमरान रजा ने अपराध प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में कानून व्यवस्था कायम रखने व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला रेवाड़ी के अधिकार क्षेत्र में सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि तक 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने व किसी भी व्यक्ति को अग्नि अस्त्र, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, जेली, साइकिल चेन, गंडासा, भाला, तलवार इत्यादि अस्त्र-शस्त्र तथा अन्य ज्वलनशील पदार्थों को लेकर चलने पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाने के आदेश पारित किए हैं।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

परीक्षा की तिथि वाले दिन परीक्षा केन्द्रों के आस-पास भवनों के निकट केवल परीक्षा अवधि के दौरान फोटोस्टेट के व्यवसाय पर 200 मीटर की परिधि में प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश पुलिस तथा अन्य सरकारी अधिकारियों / कर्मचारियों जो की अपनी ड्यूटी पर तैनात हो पर लागू नहीं होगें।

जिलाधीश रेवाड़ी मो. इमरान रजा ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट (HBSE exam) , अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई, 2023 को करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, पूर्ण विषय, आंशिक अंक सुधार व विशेष अवसर की परीक्षाएं 27 जुलाई से आरम्भ होकर 4 अगस्त, 2023 तक संचालित होंगी।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

डी.एल.एड. के प्रवेश वर्ष 2020 व 2021 व 2022 की प्रथम वर्ष  नियमित व रि-अपीयर तथा प्रवेश वर्ष-2016-2018, 2017-2019, 2018-2020 व 2019-2021 मर्सी चांस प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 27 जुलाई से आरम्भ होकर 22 अगस्त, 2023 तक संचालित करवाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार प्रवेश वर्ष 2020 व 2021 की द्वितीय वर्ष नियमित व रि-अपीयर तथा प्रवेश वर्ष- 2016-2018, 2017-2019, 2018-2020 व 2019-2021 की मर्सी चांस द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 28 जुलाई से आरम्भ होकर 23 अगस्त, 2023 तक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं का समय दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक रहेगा। जो संबंधित आवेदक को एसएमएस के माध्यम से मिलेगी। इसके साथ ही आवेदक को समय समय पर सुझाव/शिकायत पर हुई कार्रवाई की अपडेट सूचना एसएमएस के माध्यम से मिलती रहेगी।

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.