Loading...

Gram Darshan Portal: ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से सरकार को बताएं अपने गांव के विकास बात, सुझावों के आधार पर बनेगा विकास योजनाओं का खाका

Gram Darshan Portal

Gram Darshan Portal: रेवाड़ी डीसी मो. इमरान रजा ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले नागरिक अब सरकार को विकास कार्यों संबंधी मांग, शिकायत और सुझाव सीधे ऑनलाइन माध्यम से दे सकते हैं। इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा ऑनलाइन gramdarshan.haryana.gov.in पोर्टल शुरू किया गया है। डीसी ने बताया कि ग्राम दर्शन पोर्टल (Gram Darshan Portal) सरकार की एक व्यापक, सहभागी, पारदर्शी और जवाबदेह पहल है।

इसका उद्देश्य निर्वाचित प्रतिनिधियों, सरकार और ग्रामीण निवासियों के बीच संबंध स्थापित करना है। यह पोर्टल ग्रामीणों को अपनी मांग, शिकायत व सुझाव देने का एक सुविधाजनक एवं सरल माध्यम है। इस पोर्टल पर ग्रामीणों द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर भविष्य की विकास योजनाओं का खाका तैयार किया जाएगा।

Haryana Weather Update: हरियाणा में कोहरे का कहर, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

अपने ही गांव की शिकायतें हो सकेंगी दर्ज : डीसी

डीसी रजा ने बताया कि ग्राम दर्शन पोर्टल (Gram Darshan Portal) पर कोई भी व्यक्ति केवल अपने स्थायी निवास के गांव (जो परिवार पहचान पत्र में दर्ज हो) के संबंध में शिकायत दर्ज कर सकता है। ग्रामीणों द्वारा दिया गया सुझाव और मांग सीधे सरपंच/पंचायत समिति सदस्य/जिला परिषद सदस्य/विधायक और सांसद को दिखाई देंगे। सभी जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकार क्षेत्र के ही सुझाव डैशबोर्ड पर दिखाई देंगे, जिन्हें संबंधित जनप्रतिनिधि संस्तुति के साथ आगे बढ़ा सकेंगे।

एसएमएस से मिलेगी सुझाव/शिकायत के स्टेटस की जानकारी :

डीसी ने बताया कि पोर्टल पर सुझाव/शिकायत दर्ज कराने के साथ ही एक आईडी जनरेट होगी जो संबंधित आवेदक को एसएमएस के माध्यम से मिलेगी। इसके साथ ही आवेदक को समय समय पर सुझाव/शिकायत पर हुई कार्रवाई की अपडेट सूचना एसएमएस के माध्यम से मिलती रहेगी।

Haryana News: हरियाणा में इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, बनेंगे चार्जिंग स्टेशन

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.