Loading...

Northern Railway: उत्तर रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक के कारण किया 2 ट्रेनों को रद्द और 3 ट्रेनों को रेगूलेट

train

Northern Railway: उत्तर रेलवे (Northern Railway) के शकूरबस्ती-बठिण्डा रेलखण्ड के मध्य स्थित रोहतक यार्ड में अनुरक्षण कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी –

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

 रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)(Northern Railway)

  1. ट्रेन संख्या 04975 रोहतक-भिवानी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.07.23 से 30.07.23 एवं 01.08.23 से 13.08.23 तक रद्द रहेंगी।
  2. ट्रेन संख्या 04974, भिवानी- रोहतक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.07.23 से 30.07.23 एवं 01.08.23 से 13.08 23 तक रद्द रहेगी।

रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. ट्रेन संख्या 12481, दिल्ली-श्रीगगानगर रेलसेवा जो दिनांक 26.07.23 व 27.07:23 को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह अस्थल बोहर स्टेशन पर 20 मिनट रेगलुट रहेगी।
  2. ट्रेन संख्या 12481, दिल्ली- श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 02.08.23 को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह अस्थल बोहर स्टेशन पर 50 मिनट रेगुलेट रहेगी।
  3. ट्रेन संख्या 14619. अगरतला- फिरोजपुर कैंट रेल जो दिनांक 27.07.23,03.08.23 व 10.08.23 को अगरतला से प्रस्थान करेगी वह शकूरबस्ती  अस्थल बोहर स्टेशनों के मध्य 15 मिनट रेगूलेट रहेगी।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.