Loading...

Rewari-Rohtak Highway Jam: 18 घंटे बाद रेवाड़ी-रोहतक हाइवे से हटे ग्रामीण, SIT के गठन के बाद ग्रामीणों ने खोला जाम

Rewari-Rohtak Highway Jam

Rewari-Rohtak Highway Jam: जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के एक गाँव की एक नाबालिग लड़की सोमवार को लापता हो गई थी। परिजनों ने अपने स्तर पर प्रयास किया तो पता चला कि पड़ोसी गाँव का लड़का नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस मामले में लड़की के परिजन शिकायत लेकर सदर पुलिस थाने पहुँचे।

परिजनों का आरोप है कि तीन घंटे तक उन्हे थाने में बैठाये रखा और मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जिसके विरोध में गाँव में हाइवे जाम करके रोष जाहिर किया गया। सोमवार शाम करीबन छह बजे ग्रामीणों ने रेवाड़ी –रोहतक हाइवे (Rewari-Rohtak Highway Jam) पर गंगायचा टोल प्लाज़ा के पास जाम लगा दिया।

Haryana News: हरियाणा में स्कूली छुट्टियों के बाद बदला मिड डे मील का स्वाद, अब थाली में परोसों जाएंगे स्वादिष्ट व्यंजन

जो जाम पूरी रात लगा रहा और आज दूसरे दिन दोपहर में जाम (Rewari-Rohtak Highway Jam) खोला गया। ग्रामीण इस बात पर अड़े थे कि लड़की को पुलिस जल्द बरामद करें। हालाँकि बाद में एसआईटी के गठन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.