Loading...

ITI: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 2023-24 के लिए होंगे ‘ऑन दी स्पॉट एडमिशन’, जल्द करें आवेदन

ITI

ITI: हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण (ITI) विभाग द्वारा जिला में स्थित सभी राजकीय तथा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों के प्रति ‘ऑन दी स्पॉट एडमिशन’ 9 अगस्त से 25 अगस्त, 2023 तक प्रतिदिन संस्थान स्तर पर किया जाएगा। इसके साथ ही नए आवेदन भी दाखिला पोर्टल admissions.itiharyana.gov.in इसी अवधि के दौरान भेजे जा सकते हैं।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दाखिला नए एवं पुराने आवेदनों की संयुक्त मेरिट के आधार पर किया जाएगा और इसमें कोई आरक्षण लागू नहीं होगा। प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को दाखिले के लिए संस्थान में दोपहर 12 बजे तक अपना मेरिट कार्ड व मूल प्रमाण पत्रों के साथ व मौके पर दाखिला फीस ऑनलाइन जमा करवाने हेतु संस्थान में स्वयं उपस्थित होंगे।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

मैरिट कार्ड दाखिला पोर्टल admissions.itiharyana.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है तथा संस्थान वाइज रिक्त सीटों की संख्या दाखिला पोर्टल पर देखी जा सकती है। सत्र 2023-24 के दाखिले की विवरण पत्रिका में वर्णित अन्य नियम व शर्तें यथावत लागू रहेंगी। 

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.