Loading...

Vivek Bindra के घराने मुकदमे में Sandeep Maheshwari को समन जारी

Vivek Bindra के घराने मुकदमे में Sandeep Maheshwari को समन जारी

Vivek Bindra और Sandeep Maheshwari विवाद में Sandeep Maheshwari की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। फरीदाबाद जिला अदालत ने Maheshwari को समन जारी किया है. यह समन Vivek Bindra के मानहानि मामले में जारी किया गया है. मामले की सुनवाई करते हुए फरीदाबाद जिला कोर्ट ने कहा है कि Maheshwari के खिलाफ प्रथम दृष्टया आपराधिक मामला बनता है. Sandeep Maheshwari के खिलाफ समन जारी करते हुए उन्हें 2 अप्रैल 2024 को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया है.

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों की बल्ले-बल्ले, सड़कों पर दौड़ेंगी अब ई-बसें

जिसके बाद दोनों के बीच का विवाद सुर्खियों में आ गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट ने अपने हालिया आदेश में कहा है कि Maheshwari द्वारा YouTube पर शेयर किए गए कंटेंट से प्रथम दृष्टया मामले में शिकायतकर्ता Bindra की छवि को नुकसान पहुंचा है. अदालत ने यह भी दर्ज किया कि वीडियो और सामुदायिक पोस्ट ने जनता की नजर में Vivek Bindra की छवि खराब की है।

IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन IPS अफसरों का ट्रांसफर

आपको बता दें कि दिसंबर 2023 में Sandeep ने Bindra को लेकर एक वीडियो बनाया था. पिछले साल 11 दिसंबर 2023 को Sandeep Maheshwari ने Vivek Bindra के खिलाफ YouTube पर एक वीडियो पोस्ट किया था और उन पर घोटाले और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद मामला यहीं नहीं रुका बल्कि 20 दिसंबर को Sandeep Maheshwari ने फिर एक और वीडियो बनाया और बिंद्रा पर घोटाले और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाए. Sandeep Maheshwari द्वारा पोस्ट किए गए इन सामुदायिक पोस्ट और वीडियो के बाद Vivek Bindra ने अदालत का दरवाजा खटखटाया।

Haryana News: हरियाणा में घायलों की मदद करने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, सरकार ने किया ऐलान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.