Loading...

Rewari: Congress नेता Deepender Hooda ने सेना में अहीर पंजीकरण की मांग का पूर्ण समर्थन किया, कहा यह बड़ी बात

Rewari: Congress नेता Deepender Hooda ने सेना में अहीर पंजीकरण की मांग का पूर्ण समर्थन किया, कहा यह बड़ी बात

सांसद Deependra Hooda ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डहीना में आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित किया. उन्होंने शहीदी दिवस पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी. Deependra Hooda ने कहा कि यह देशभक्त क्षेत्र है लेकिन अग्निपथ योजना से सबसे ज्यादा नुकसान दक्षिणी Haryana को हुआ है जो सैनिकों का गढ़ है. देश की सेना में हर 10वां जवान हरियाणवी है।

Haryana एक ऐसा राज्य है जहां सेना में भर्ती होना गर्व की बात मानी जाती है। यहां के हर गांव में पीढ़ी-दर-पीढ़ी देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने की परंपरा रही है। यहां के हर घर में सैनिक हैं, यहां के हर गांव में किसी न किसी ने अपना बलिदान दिया है। लेकिन अग्निपथ योजना के बाद Haryana के लोगों के लिए सेना के दरवाजे बंद हो गए हैं.

अग्निवीर जैसी योजना लाकर BJP सरकार ने सेना को कमजोर किया है और युवाओं के सपनों को बर्बाद कर दिया है।’ Deependra Hooda ने कहा कि अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग पूरी तरह जायज है और वह इसका पूरा समर्थन करते हैं. उन्होंने लगातार ‘अहीर रेजिमेंट’ के गठन की मांग संसद में प्रमुखता से उठाई, लेकिन सरकार ने अहीर रेजिमेंट देना तो दूर, अग्निपथ योजना लागू कर दी। उन्होंने कहा कि अहीर रेजीमेंट के गठन के लिए वे पुरजोर प्रयास करते रहेंगे। Deependra Hooda ने सभी को आगामी होली त्यौहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों की बल्ले-बल्ले, सड़कों पर दौड़ेंगी अब ई-बसें

Deependra Hooda ने कहा कि अहीर समाज और अहीरवाल क्षेत्र ने सदैव देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए बलिदान दिया है। चाहे 1962, 1965 या 1971 का युद्ध हो या कारगिल युद्ध, Haryana के सैनिक बड़े से बड़ा बलिदान देने से कभी पीछे नहीं हटे।

उन्होंने कहा कि 1962 में रेजांग-ला की लड़ाई को कौन भूल सकता है जब 120 अहीर सैनिकों ने 5000 चीनी सैनिकों से मुकाबला किया था और चुशुल हवाई पट्टी को दुश्मन के कब्जे से बचाने के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्होंने कहा कि Haryana से सेना में हर साल करीब 5500 पक्की भर्तियां होती थीं, लेकिन अब सिर्फ 225 पक्की भर्तियां ही होंगी। इतना ही नहीं सरकार अग्निपथ योजना के माध्यम से शहीदों के बलिदान में भी भेदभाव कर रही है।

दुखद बात यह है कि सरकार कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए अग्निवीर को शहीद का दर्जा तक नहीं दे रही है। ड्यूटी पर तैनात अग्निवीर सैनिकों को न तो पेंशन मिल रही है, न ग्रेच्युटी और न ही उनके आश्रितों को चिकित्सा सुविधा व अन्य सुविधाएं मिल रही हैं. इसके अलावा अग्निवीर को पूर्व सैनिक का दर्जा और पूर्व सैनिकों को मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं.

IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन IPS अफसरों का ट्रांसफर

Deependra Hooda ने कहा कि पिछले साढ़े 9 साल में रेवाडी सहित पूरा प्रदेश विकास की पटरी से उतर गया है। जबकि Congress सरकार के समय उन्होंने रेवाडी का चहुंमुखी विकास किया था। यह चुनाव Haryana में आने वाली सरकार का भी चुनाव है क्योंकि जिस दिन नतीजे आएंगे वह न सिर्फ दिल्ली में एक सांसद को चुनने का नतीजा साबित होगा बल्कि हरियाणा में सरकार बदलने का भी नतीजा होगा.

Deependra Hooda ने कहा कि जैसे ही BJP को एहसास हुआ कि Haryana में बदलाव होने वाला है तो उसने अपना चेहरा बदल लिया. लेकिन चेहरा बदलने से कुछ नहीं होगा, अब जनता पूरी सरकार बदल देगी. उन्होंने कहा कि Hooda सरकार के समय में अकेले रेवाडी में 19 शिक्षण संस्थान खोले गये, जिनमें मीरपुर में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय और कृष्णा नगर (लूला अहीर) में भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय केंद्र भी शामिल है। इस बार मौका मिला तो कृष्णानगर में महिलाओं के लिए विश्वविद्यालय खोला जायेगा. इसे बनाने का काम करेंगे.

बावल में कृषि महाविद्यालय, जैनाबाद में राव बीरेंद्र सिंह राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सारनवास, बेरसी कलां, कोसली, टांकरी, खरकड़ में 5 नए सरकारी आईटीआई बनाए गए, 2 नए सरकारी पॉलिटेक्निक, 5 नए सरकारी कॉलेज और एक केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की गई। Haryana का पहला सैनिक स्कूल गोथरा टप्पाखोरी में और केंद्रीय विद्यालय भाकली में स्थापित किया गया और अकेले कोसली निर्वाचन क्षेत्र में 195 स्कूलों को अपग्रेड किया गया। वर्तमान BJP सरकार के साढ़े 9 साल में एक कॉलेज की घोषणा भी आज तक नहीं हुई। और तो और, डहीना में उपतहसील स्वीकृत की गई, लेकिन पिछले साढ़े 9 साल में इस सरकार ने अपने बजट में एक पैसा भी नहीं दिया।

Haryana News: हरियाणा में घायलों की मदद करने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, सरकार ने किया ऐलान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.