Haryana Assistant Professor Promotion: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए खुशखबरी है। खबरों की मानें, तो राजकीय कॉलेजों में कार्यरत 205 प्राध्यापकों (असिस्टेंट प्रोफेसर) की पदोन्नति की तैयारियां कर ली है। जल्द ही स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इस पर फाइनल मोहर लगेगी।
बताया जा रहा है कि प्रदेशभर के कॉलेजों में 1500 से ज्यादा आवेदन भेजे गए थे, लेकिन उच्चतर शिक्षा विभाग ने 205 प्राध्यापकों के नाम फाइनल कर दिए है।
उच्चतर शिक्षा विभाग ने पदोन्नति पर फाइनल मोहर लगाने के लिए शेड्यूल तैयार कर लिया है।
विभाग के पास जो आवेदन आए थे, उनमें से लिस्ट तैयार की गई है। अब 3 और 4 मार्च को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया जाएगा।