Loading...

Haryana: हरियाणा में सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं ये योजनाएं, जानें पूरी डिटेल

Haryana Govt Scheme: हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। इनके तहत लोगों को काफी सहायता प्रदान की जाति है। कुछ लोग इन योजनाओं के बारे में अनभिज्ञ होते हैं, जिससे वे लाभ से वंचित रह जाते हैं। जानें इन स्कीम के बारे में पूरी डिटेल्स-

PM किसान योजना: इस योजना के तहत किसानों हर वर्ष 6000 रुपये दिए जाते हैं। ये पैसे 2-2 हजार की तीन किस्तों में दिए जाते हैं।

आयुष्मान कार्ड योजना: आयुष्मान कार्ड योजना में मरीजों को 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलता है।

अंबेडकर स्कालरशिप योजना: इस योजना का उद्देश्य मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करना है। 10th और 12th के छात्रों को 8000 से 12000 रुपये तक की राशि दी जाति है।

सक्षम युवा बेरोजगार भता योजना: बेरोजगार युवाओं के लिए यह योजना काफी लाभदायक है। इसमें 12 वीं कक्षा या इससे अधिक शिक्षा प्राप्त कर चुके युवाओं को 1200 से 3500 रुपये हर महीने दिए जाते हैं।

विवाह शगुन योजना: इस योजना के तहत पत्र लोगों को शादी के समय पर 21000 से 71000 रुपये की सहायता प्रदान की जाति है।

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना: आपकी बेटी हमारी बेटी हरियाणा राज्य सरकार की एक योजना है, जिसमें अनुसूचित जाति/बीपीएल परिवारों की पहली लड़की और किसी भी जाति से संबंधित परिवार की दूसरी लड़की के नाम पर भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी में 21000 रुपये की राशि निवेश की जाती है। 18 वर्ष की आयु होने पर, लड़की को एक अस्थायी राशि का भुगतान किया जाएगा। 24.08.2015 से किसी भी जाति से संबंधित परिवारों में जन्मी तीसरी लड़की को भी कवर किया गया है।

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों की बल्ले-बल्ले, सड़कों पर दौड़ेंगी अब ई-बसें

HAPPY कार्ड: यह योजना हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा चलाई गई है। इस कार्ड के माधम रोडवेज की बसों में हर साल 1000 किलोमीटर फ्री यात्रा कर सकेंगे।

हर घर हर ग्रहणी योजना: सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना में महिलाओं को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा।

लाडो लक्ष्मी योजना: हरियाणा में यह योजना जल्द ही शुरू होगी, इसके तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे।

सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य पेंशन स्कीम

60% अंगरोग पर पर ₹3000 पेंशन

अविवाहित पर ₹3000 पेंशन

विदुर /विधवा पर ₹3000 पेंशन

पति का घर छोड़ देना या गुमशुदा   पर ₹3000 पेंशन

IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन IPS अफसरों का ट्रांसफर

दिव्यांग (Handicapped )60% पर ₹3000 पेंशन

पिता के मृत्यु पर बच्चों की आधी पेंशन (21 वर्ष तक )

बोन्ने (Dwarf )₹3000 पेंशन

किन्नर (हिजड़ा )₹3000 पेंशन

स्कूल ना जाने वाले हैंडीकेप बच्चे ₹3000 पेंशन

Acid Attack Girls और महिला ₹3000 पेंशन

घर में लड़का ना होने पर (माँ की 45 वर्ष के बाद )₹3000 पेंशन

Haryana News: हरियाणा में घायलों की मदद करने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, सरकार ने किया ऐलान

बुढ़ापा (60 साल के बाद )₹3000 पेंशन

कैंसर की Stage 3 या 4 पर ₹3000 पेंशन

 

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.