Haryana News: हरियाणा से एक बड़ी खबर आ रही है। हरियाणा के राज्यपाल हरियाणा विधि अधिकारी (नियुक्ति) नियम, 2016 के नियम-8 में निहित प्रावधान के अनुसार दिनांक 31 जनवरी 2025 के विज्ञापन के अनुसरण में 100 विधि अधिकारियों (1. अर्थात 20 अतिरिक्त महालेखाकार, 20 वरिष्ठ उप महालेखाकार, 30 उप महालेखाकार तथा 30 सहायक महालेखाकार) की नियुक्ति के विरुद्ध हरियाणा के महाधिवक्ता कार्यालय में प्राप्त आवेदनों की जांच के लिए “जांच समिति” का गठन करते हैं, जिसमें निम्नलिखित अधिकारी शामिल हैं:-
अधिकारियों के नाम एवं पदनाम
-गीता भारती, आईएएस, सचिव, सरकार, हरियाणा, गृह विभाग (गृह-I)
-अंकुर मित्तल, अतिरिक्त महाधिवक्ता, हरियाणा (एजी, हरियाणा के प्रतिनिधि)
-राधिका सिंह, एचसीएस, संयुक्त सचिव, सरकार, हरियाणा, गृह विभाग
-राजेश कुमार, उप विधिक सलाहकार एवं उप सचिव (एलडी. एलआर, हरियाणा के प्रतिनिधि)
