CISF Constable Suicide: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयर पोर्ट (IGI) से बड़ी खबर आ रही है। यहां तैनात CISF की एक हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली है। CISF की महिला कांस्टेबल ने एयरपोर्ट के टॉयलेट में खुद को गोली मार ली। जिसकी पुष्टि दिल्ली पुलिस ने की है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को इसकी जानकारी रात करीब 8.45 बजे मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि किरण (27) की बॉडी टर्मिनल 3 (T 3 Washroom) के वॉशरूम में पड़ी हुई थी।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल, मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। एडिशनल सीपी (IGI) उषा रंगनानी ने बताया कि उसने खुद को गोली मारने के लिए अपनी सर्विस पिस्तौल का इस्तेमाल किया था। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और सबूत जुटाए।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।