Expressway: लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों की आवाजाही को दो महीने के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का फैसला होली के बाद से मई 2025 तक लागू रहेगा। यह कदम एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को तेजी से और बिना किसी रुकावट के पूरा करने के उद्देश्य से लिया गया है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के मुताबिक, इस दौरान प्रतिदिन लगभग एक लाख भारी वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, जिससे निर्माण कार्य में रुकावट आ रही थी। अब इन वाहनों को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।
इसके लिए लखनऊ से कानपुर जाने वाले भारी वाहनों को दारोगा खेड़ा के पास स्लिप रोड से आउटर रिंग रोड पर चढ़ाया जाएगा, और कानपुर से लखनऊ आने वाले वाहनों को दही चौकी की ओर मोड़ा जाएगा। कुछ वाहनों को बनी से मोहनलालगंज और गोसाईगंज होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा।
NHAI अधिकारियों के अनुसार, दारोगा खेड़ा से आउटर रिंग रोड के बीच स्लिप रोड का लगभग 80% निर्माण पूरा हो चुका है और होली तक इसका डामरीकरण भी कर लिया जाएगा। इससे वाहनों के डायवर्शन में कोई समस्या नहीं होगी। साथ ही, इस निर्णय से एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जून 2025 तक बिना किसी बाधा के पूरा होने की उम्मीद है।